RRB JE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, रेलवे में 2570 जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

रेलवे ने जूनियर इंजीनियर करे 2570 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उमीदवार 31 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। यह भर्ती तकनीकी विभागों में योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए की जा रही है।

RRB JE Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, रेलवे में 2570 जूनियर इंजीनियर की बंपर भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

(RRB JE Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 30, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: September 30, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भर्ती बोर्ड: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
  • कुल पद: 2570 (JE, DMS, CMA)
  • सैलरी: ₹35,400 प्रति माह (Level-6)

नई दिल्ली: RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया हबै। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 2570 पद भरे जाएंगे, जिनमें डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पद भी शामिल हैं। अगर आप लंबे समय से रेलवे की सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, तो यह आपके लिए जबरदस्त मौका है। योग्य एवं इच्छुक उमीदवार 31 अक्टूबर 2025 से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की तारीखें

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 31 अक्टूबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
JE (IT) और CMA के लिए अलग से विशिष्ट शैक्षणिक योग्यताएं होंगी, जो विस्तृत नोटिफिकेशन में बताई जाएंगी।

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 33 वर्ष (1 जनवरी 2026 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी)
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

 ⁠

चयन प्रक्रिया

CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)

इसमें ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
विषय: सामान्य जागरूकता, गणित, रीजनिंग, सामान्य विज्ञान आदि।

CBT-2 (मुख्य परीक्षा)

इसमें टेक्निकल और डोमेन-संबंधी प्रश्न शामिल होंगे।
दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण
दोनों CBT-1 और CBT-2 में पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में निम्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे:

  • सामान्य ज्ञान (General Awareness)
  • गणित (Mathematics)
  • सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning)
  • सामान्य विज्ञान (General Science)
  • तकनीकी योग्यता (Technical Abilities)

महत्वपूर्ण सूचना

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे श्रेणीवार पद, परीक्षा पैटर्न, योग्यता की पूरी जानकारी और आरक्षण संबंधि नियम RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ जल्द जारी किए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।