International Yoga Day 2025 Live: 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज.. समुद्र तट पर पीएम मोदी ने दिया संदेश, कहा – ‘…कैसे योग ने पूरे विश्व को’

International Yoga Day 2025 Live: 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज.. समुद्र तट पर पीएम मोदी ने दिया संदेश, कहा - '...कैसे योग ने पूरे विश्व को'

International Yoga Day 2025 Live: 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज.. समुद्र तट पर पीएम मोदी ने दिया संदेश, कहा – ‘…कैसे योग ने पूरे विश्व को’

International Yoga Day 2025 Live/Image Credit: ANI

Modified Date: June 21, 2025 / 07:10 am IST
Published Date: June 21, 2025 7:03 am IST
HIGHLIGHTS
  • 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज
  • समुद्र तट पर योगाभ्यास करेंगे पीएम मोदी
  • विशाखापत्तनम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय समारोह का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी

International Yoga Day 2025 Live: विशाखापत्तनम। हर साल 21 जून को दुनिया भर में योग दिवस मनाया जाता है। भारत में योग दिवस पर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिलता है। देशभर में जगह-जगह विशेष आयोजन किए जाते हैं। पीएम मोदी का भी योग दिवस पर हर साल खास अंदाज देखने को मिलता है। इस साल पीएम मोदी विशाखापट्टनम में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पहुंचे हुए हैं। यहां वो समुद्र तट पर तीन लाख लोगों के साथ योग करेंगे।

Read More: International Yoga Day 2025: ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ आज.. प्रदेशभर में होंगे विशेष कार्यक्रम, जशपुर वासियों सीएम साय देंगे सौगात  

विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल हुए। भारी संख्या में लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए समुद्र तट पर एकत्र हुए हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू करेंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री यहीं से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं।

Read More: International Yoga Day 2025: दुनिया देख रही भारत के ‘योग की ताकत’.. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ITBP के जवानों ने 14000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर किया योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “देश और दुनिया के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। आज 11वीं बार पूरा विश्व एक साथ 21 जून को योग कर रहा है। योग का सीधा अर्थ होता है जुड़ना। ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है।” पीएम ने कहा कि, “मुझे गर्व होता है जब मैं देखता हूं कि, हमारे दिव्यांग साथी योगशास्त्र पढ़ते हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में योग करते हैं। गांव-गांव में युवा साथी योग ओलंपियाड में भाग लेते हैं।”

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में