बारिश के बाद सड़क किनारे गोलगप्पे खाना पड़ सकता है महंगा, हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 06:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 04:35 PM IST

golgappa can cause diseases : आज के समय लगभग सभी लोगों को गोलगप्पे पसंद रहते है लेकिन अगर देखा जाए तो शहरी लोगों को कुछ ज्यादा ही गोलगप्पे पसंद होते है। और अगर मौसम ठंडा हो तो गोलगप्पे खाने का मजा कुछ ओर ही होता है। लेकिन अब बारिश के मौसम में अगर गोलगप्पे खाना है तो जान लीजिये यह बातें। इन दिनों खतरनाक बीमारी टाइफाइड होने की बड़ी वजह गोलगप्‍पा बना हुआ है। मिली जानकारी के तहत टाइफाइड हाइजीन और खान-पान से जुड़ी हुई बीमारी है, जो बारिश में तेजी से बढ़ती है। आप सभी को बता दें कि कुछ दिन पहले ही नेपाल के काठमांडू और तेलंगाना के कुछ जगहों पर गोलगप्‍पों पर इसलिए बैन लगा दिया गया था, क्‍योंकि इसे खाकर हजारों की तादाद में लोग टाइफाइड से संक्रमित हो गए थे। दरअसल ‘पानी पूरी डिजीज’ के नाम से मशहूर टाइफाइड दरअसल साल्मोनेला टाइफी नामक खतरनाक बैक्टीरिया के कारण होता है। वहीं मायोक्‍लीनिक के मुताबिक, यह बैक्‍टीरिया मुंह से होते हुए पेट तक पहुंचता है और लोगों को बीमार बना देता है। जी हाँ और इस वजह से बरसात में ये बैक्‍टीरिया ज्‍यादा एक्टिव होते हैं और कोई संक्रमित इंसान गोलगप्‍पे के पानी के संपर्क में आता है तो ये पानी आसानी से कॉन्‍टैमिनेट होता है जिसे पीकर लोग आसानी से संक्रमित हो जाते हैं।अगर टाइफाइड का इलाज सही समय पर ना हुआ तो यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है और थकान, पीली त्वचा, खून की उल्टी और इंटर्नल ब्लीडिंग भी हो सकती है। ऐसा होने से किसी की जान तक जा सकती है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : मुख्यमंत्री केजवरीवाल ने इस प्रदेश के लिए दिखाया बड़ा दिल, कर दिया ये ऐलान, जानिए आप भी 

कैसे होता है संक्रमण

golgappa can cause diseases : एंटीबायोटिक उपचार के बाद भी अगर टाइफाइड से ठीक हुआ इंसान लोगों के संपर्क में आता है तो भी वो लोगों को संक्रमित कर सकता है। दरसल क्रोनिक कैरियर्स के रूप में इन लोगों में टाइफाइड का लक्षण नहीं रहता लेकिन इनके टॉयलेट से लोगों में संक्रमण हो सकता है। और अगर संक्रमित इंसान टॉयलेट के बाद अच्‍छी तरह से हाथ नहीं धो रहा और भोजन या पीने के पानी को छू रहा है तो इससे अन्‍य लोगों को भी आसानी से टाइफाइड हो सकता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें