Aloe Vera Care Tips: क्या आपके भी घर में रखा एलोवेरा का पौधा नहीं बढ़ रहा, हो सकते हैं ये कारण
Aloe Vera Care Tips: क्या आपके भी घर में रखा एलोवेरा का पौधा नहीं बढ़ रहा, हो सकते हैं ये कारण
Aloe Vera Care Tips
Aloe Vera Care Tips: आजकल प्रायः सभी के घरों में एलोवेरा का पौधा पाया जाता है। एलोवेरा में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों को तो दूर करते है ही, साथ ही चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में भी मदद करता है। ऐसे में अगरआपने भी इस पौधे को अपने घर में लगाया हुआ है, लेकिन वो अच्छे से बढ़ नहीं पा रहा है तो आप नीचे दिए गए कुछ चिप्स फॉलो कर सकते हैं।
Read More: White hair problem: आखिर कम उम्र में क्यों सफेद हो रहे बाल? जानिए इसके पीछे की असल वजह
Aloe Vera Care Tips: एलोवेरा के पौधे का ग्रोथ कैसे बढ़ाएं
1. 4-5 घंटे धूप की जरूरत
ज्यादातर लोग एलोवेरा को गार्डन में ही लगाते हैं। ऐसे में उसके लिए किसी ऐसे जगह का चयन करें जहां से 4-5 घंटे धूप मिल सके। धूप एलोवेरा के ग्रोथ के लिए बेहद जरूरत होती है।
2. ज्यादा पानी न डालें
एलोवेरा को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में यदि आप इसमें रोज पानी डाल रहे हैं, तो इसका विकास इससे रुक सकता है। हमेशा एलोवेरा के पौधे में पानी डालने से पहले इसके आसपास की मिट्टी को उंगली से चेक करके देख लें कि यह पूरी तरह सुखा हुआ है या नहीं।
3. सही गमले का चयन करें
अगर आप गमले में एलोवेरा लगा रहे हैं तो कोशिश करें की गमला बढ़ा हो। छोटा गमला होने से एलोवेरा का विकास कम हो सकता है।

Facebook



