वैलेंटाइन डे के बाद अब मनाया जा रहा हैं एंटी वैलेंटाइन डे, इसमें ब्रेकअप, मिसिंग, स्लैप और किक डे भी हैं शामिल

  •  
  • Publish Date - February 19, 2023 / 06:46 PM IST,
    Updated On - February 19, 2023 / 06:46 PM IST

Anti valentine day 2023: वैलेंटाइन वीक खत्म होते ही एंटी वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया. इस सप्ताह में सात दिन शामिल हैं जो स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे, कन्फेशन डे, मिस डे और ब्रेकअप डे हैं. छठा दिन जिसे मिसिंग डे के रूप में जाना जाता है, 20 फरवरी को मनाया जाएगा. यह उन लोगों के लिए एक आदर्श दिन हो सकता है जो अपने साथी की उपस्थिति के लिए तरस रहे हैं या हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ है. इस दिन को सिंगल और कपल दोनों ही सेलिब्रेट कर सकते हैं.

होली पर अगर ना मिलें कन्फर्म टिकट तो इस्तेमाल करें यह ‘विकल्प’, AC से लेकर स्लीपर भी होगा झटपट बुक

बीमा का पैसा पाने करा दी अपने ही महंगे ऑडी कार की चोरी, पुलिस ने कार मालिक समेत 3 को लिया हिरासत में

Anti valentine day 2023: मिसिंग डे उन प्रियजनों की अनुपस्थिति को याद करता है जो कुछ विशिष्ट कारणों से अलग हुए हैं. चाहे वह मृत्यु हो, दूरी हो या ब्रेकअप हो. यह लोगों के लिए अपने प्रियजनों के प्रति अपनी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने और उनके जीवन में उनकी उपस्थिति को स्वीकार करने का अवसर है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने जीवन में अपनों की मौजूदगी का जश्न मना सकते हैं. आप उन्हें कुछ खास उपहार दे सकते हैं जो उनके साथ आपके बंधन को दर्शाता है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें