Sawan 2024 Mehndi Designs: सावन में इन खूबसूरत Mehndi Designs से सजाएं अपने हाथ, देख तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग…
Dubai Mehndi Design: सावन में इन खूबसूरत Mehndi Designs से सजाएं अपने हाथ, देख तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग...
Dubai Mehndi Design
Dubai Mehndi Design: हिंदू धर्म में सावन के महीने को बेहद ही पवित्र माना जाता है। ये महीने के साथ कई मांगलिक त्योहारों की शुरुआत करता है। सावन माह में शिव जी की अराधना करने के साथ हरे रंग के कपड़े धारण करने का अपना विशेष महत्व होता है। पेड़ो में झूलों से लेकर हाथों में मेहंदी लगाना काफी शुभ भी माना गया है। इस माह को महिलाओं के लिए खास त्योहार माना जाता है, जिसे हरेली या हरियाली तीज कहते हैं।
Dubai Mehndi Design: हरियाली तीज को कई नामों जैसे सावन तीज, छोटी तीज और मधुश्रवा तीज के नाम से जाना जाता है। हरियाली तीज श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। हरियाली का प्रतीक इस साल 07 अगस्त 2024, बुधवार को मनाया जाएगा। सावन के खास मौके पर आप भी इस खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन्स से अपने हाथों पर लगा सकती हैं। वैसे आजकल की बदली लाइफ स्टाइल और बदलते फैशन के दौर में दुबई मेहंदी की डिजाईन को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। जिसमें अरेबिक मेहंदी को ज्यादातर पसंद किया जा रहा है। आइए देखते हैं सावन और हरियाली तीज के मौके पर कौन से मेहंदी डिजाइन सबसे खूबसूरत होंगे।
View this post on Instagram

Facebook



