Hair Care Tips: ऑयली स्कैल्प और ड्राई हेयर की दिक्कतों से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये ट्रिपल हेयर वॉशिंग टेक्निक…
Home Remedies for Hair Wash: खूबसूरत बाल आपकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसके लिए बालों की सही देखभाल करना जरूरी होता है।
Home Remedies for Hair Wash
Home Remedies for Hair Wash: खूबसूरत बाल आपकी सुंदरता को कई गुना बढ़ा देते हैं। इसके लिए बालों की सही देखभाल करना जरूरी होता है। आपको बता दें कि हेयर वॉश करना भी हेल्दी बालों की एक टेक्निक है। खराब लाइफस्टाइल का असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। सही डाइट न लेने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसमें आपके हेयर वॉश यानि बालों को धोने का तरीका भी मायने रखता है।
आज कल की महिलाएं और लड़कियां पार्लर जाकर न जाने कितने पैसे अपने बालों में खर्च कर देती हैं। इसके बाद जो पछतावा होता है वो अलग ही है। जबकि इसके लिए आज हम आपको एक आसान सा हेयर वॉश का टेक्नीक बताएंगे, जिससे आपके पैसे बचेंगे और आपके बाल मजबूत, रेशम सा और घना के साथ मस्त काली चमक दिखेगी। चलिए जानते हैं पार्लर जैसा घर में कैसे करें ट्रिपल हेयर वॉश, जिससे आपकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद….
जानें ट्रिपल हेयर वॉश करने का तरीका
Home Remedies for Hair Wash: ट्रिपल हेयर वॉशिंग बाल धोने का साधारण तरीका ही है। इसमें बालों को 3 बार अलग-अलग तरीके से धोते हैं। ये तकनीक उन लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है, जो ज्यादा स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हेयर स्प्रे, स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग, सीरम का उपयोग करते हैं तो आपके लिए ट्रिपल हेयरवॉश फायदेमंद है। ट्रिपल हेयर वॉश में स्कैल्प पर जमा कैमिकल्स और गंदगी पूरी तरह से क्लीन हो जाती है और बाल साफ और फ्रेश दिखने लगते हैं।
घर पर ऐसे करें पार्लर जैसा ट्रिपल हेयर वॉश
- ट्रिपल वॉश करने के लिए आपको सबसे पहले बालों को पानी से अच्छी तरह भिगोकर गीला करना है।
- इसका फायदा ये होता है कि शैंपू बालों की जड़ में अच्छी तरह से चला जाता है और क्लीन कर पाता है।
- जब बाल गीले हो जाएं, तो सबसे पहले स्कैल्प पर थोड़ा सा शैंपू लगाकर उंगलियों से हल्की मसाज करते हुए बालों को रगड़ें।
- इससे बालों की जड़ों की क्लीनिंग होगी और जहां भी तेल और गंदगी जमा होगी वो निकल जाएगी।
- आपको करीब 1 मिनट तक स्कैल्प पर शैंपू और उंगलियों की मदद से अच्छी मसाज करनी है।
- इसके बाद बालों को हल्के गर्म पानी से अच्छी तरह से वॉश कर लें।
- ऐसा आपको एक बार और करना है यानि 2 बार ऐसे ही शैंपू से बालों को धोना है।
- अब तीसरी और आखिरी बार जब बालों को धोएं तो शैंपू को स्लैप्स के अलावा लंबाई पर अच्छी तरह से लगाते हैं हल्का रब करें।
- तीसरे वॉश में आपको गर्म पानी की जगह ठंडे पानी का इस्तेमाल करना है।
- इससे बालों के क्यूटिकल्स बंद हो जाएंगे और स्कैल्प पर नमी बनी रहेगी।
- इस तरह बाल धोने से आपके हेयर लंबे, हेल्दी और ज्यादा चमकदार बने रहेंगे।

Facebook



