Skin Care Tips For Winters: सर्दियों में रूखी सूखी त्वचा से हो चुके है परेशान,तो आज ही अपनाए ये टिप
Skin Care Tips For Winters सर्दियों में इन टिप्स को अपना कर बनाएं त्वचा को सॉफ्ट, जानें तरीका, रूखी सूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा
Skin Care Tips For Winters
Skin Care Tips For Winters: अगर आप भी अपने चेहरे की रंगत और खराब बालों की वजह से परेशान है और कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है, तो आज हम आपको कुछ इसे शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी त्वचा को सर्दियों के मौसम में खुबसूरत और मुलायम बना सकते हैं। ये टिप्स आपके बेहद काम आने वाले हैं। सर्दियों के मोसम के लिए ये बेहतरीन माने जाते हैं। चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में –
इन टिप्स को जरुर अपनाएं
ग्लिसरीन और नींबू
Skin Care Tips For Winters: ग्लिसरीन और नींबू के साथ गुलाब जल मिलाकर अगर आप अपनी त्वचा पर रोजाना सर्दियों के मौसम में लगाएंगे तो आपको काफी ज्यादा बदलाव अपनी त्वचा में देखने को मिलेंगे। इस मिश्रण को सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगे और सुबह उठकर गुनगुने पानी से अपनी त्वचा को साफ करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम सॉफ्ट और खूबसूरत बनेगी।
नारियल का तेल
Skin Care Tips For Winters: नारियल का तेल अगर आप रोजाना गुनगुना करके अपनी त्वचा पर और बालों में लगाएंगे तो आपको सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे। स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए नारियल का तेल सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। आप भी सर्दियों के मौसम में इसका इस्तेमाल जरूर करें। आपको काफी फायदे देखने को मिलेंगे।
दूध
Skin Care Tips For Winters: रोजाना अपने चेहरे को दूध से क्लीन करेंगे तो आपका चेहरा मुलायम और साफ होने लगेगा। चेहरे पर दूध लगाकर मसाज करने से काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं। ऐसे दाग धब्बे भी खत्म होते हैं और चेहरे की रंगत बदलने लगती है।
दही
Skin Care Tips For Winters: दही काफी ज्यादा प्रोटीन युक्त होता है। इस वजह से दही और चीनी को मिक्स कर कर अपने चेहरे पर अगर आप लगते हैं तो काफी ज्यादा फायदे आपको देखने को मिलेंगे। इसकी मसाज करने से चेहरे के डेड सेल्स खत्म होंगे और स्किन मुलायम होने के साथ-साथ खूबसूरत दिखने लगेगी।
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा IBC24 नहीं करता।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: एमपी के इस शहर में दोबारा होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश, जानें वजह
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में बारिश के आसार, बूंदाबांदी के बाद तेजी से बढ़ेगी ठंड, देखें पूर्वानुमान

Facebook



