Raksha Bandhan Wishes 2024: “दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं”, इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Wishes 2024: "दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं", इन खूबसूरत संदेशों के साथ दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Wishes 2024
Raksha Bandhan Wishes 2024: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन को रिश्तों में मिठास और विश्वास बढ़ाने वाला पर्व माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र और तरक्की की कामना करते हुए उसकी कलाई पर राखी बांधती हैं। इस दौरान भाई बहन को उम्र भर रक्षा का वचन देता है। इस खास अवसर पर आप भी इन शानदार संदेश भेजकर रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई दे सकते है।
1. राखी का दिन होता है खास, इस दिन बहन करती है भाई के लिए उपवास
बांधती है राखी और लेती है रक्षा का वादा, इसी वजह से रिश्ता बनता है खास
2. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मिठास की प्रतीक है राखी.
भाई-बहन का अटूट बंधन है राखी,
दिल का सुकून और खुशियों की झांकी है राखी,
3. राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
4. दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं….
आप सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं,
5. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

Facebook



