Beauty Glowing Skin Tips: केले में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, त्वचा बनेगी मुलायम-कोमल
Beauty Glowing Skin Tips: फल विटामिन्स और मिनरल्स समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। फल सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं।
Beauty Glowing Skin Tips
Beauty Glowing Skin Tips: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल में लोग अपने हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। खासकर महिलाएं अपने फेस को लेकर काफी पेरशान रहती हैं। आज हम आपको इस लेख के आपके चेहरे को मुलायम और खिले खिले दिखने का खास उपाय बताएंगे, जिसका उपयोग करके आप खुद में बदलाव देख सकती हैं। जैसे की सभी जानते हैं। फल विटामिन्स और मिनरल्स समेत कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।
फल सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। सेहतमंद रहने के लिए फल खाने की सलाह दी जाती है। साथ ही त्वचा पर निखार लाने के लिए भी डाइट में फलों को शामिल करने के लिए कहा जाता है। इतना ही नहीं अगर आप फलों को चेहरे पर अप्लाई करेंगे, तो भी आपको लाभ मिलेगा।
फलों में पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। फल सिर्फ सेहतमंद ही नहीं, बल्कि त्वचा पर निखार लाने के लिए भी फायदेमंद होते हैं। केले को चेहरे पर लगाने से त्वचा मुलायम और ग्लोइंग होती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि निखरी और मुलायम त्वचा के लिए केले का इस्तेमाल कैसे करें।
कैसे इस्तेमाल करें?
केले को मैश करके उसमें नींबू और शहद मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। सप्ताह में 2 बार ऐसा करें। दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा।
शहद और नींबू
केला और एवोकाडो को मैश करके इसमें शहद मिलाएं। फिर इसे चेहरे पर लगाएं। फेस की क्लींजिंग होगी।
एवोकाडो
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए मैश किए हुए केले में पपीता का पल्प मिला दें। फिर इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
पपीता
मैश किए हुए केले में कच्चा दूध और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चेहरा मुलायम और ग्लोइंग होगा।
दूध
चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हटाने के लिए केले में ओटमील, चीनी और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
ओटमील
Beauty Glowing Skin Tips: इन नुस्खों के इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें और यदि आप पहले से ट्रीट मेंट ले रहे हैं, तो इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

Facebook



