ऑफिस में पोर्नोग्राफी देखते हैं कर्मचारी? जानिए काम के बीच लैपटॉप में ‘क्या-क्या’ देखते हैं लोग

Do you also watch porn in the office: ऑफिस में काम करते समय ज्यादातर लोग कुछ देर का ब्रेक लेते हैं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पॉर्न भी देखते हैं

ऑफिस में पोर्नोग्राफी देखते हैं कर्मचारी? जानिए काम के बीच लैपटॉप में ‘क्या-क्या’ देखते हैं लोग

Happy young man using laptop. Close-up.

Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: July 22, 2022 12:56 pm IST

Do you also watch porn in the office: ऑफिस में काम करते समय ज्यादातर लोग बीच-बीच में कुछ देर का ब्रेक लेते हैं। इस दौरान बहुत से लोग थोड़ी वॉक करते हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस ब्रेक टाइम में शॉपिंग साइट्स पर कुछ ना कुछ सर्च करते रहते हैं। लेकिन उसी बीच कुछ ऐसे भी लोग होते है जो ऑफिस के घंटों में पॉर्न भी देखते हैं।  एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि काम करते समय पॉर्न देखना उतना भी असामान्य नहीं है, जितना की लोग इसे समझते हैं। एक ग्लोबल सर्वे में यह खुलासा हुआ कि 60% से अधिक लोगों ने माना कि उन्होंने ऑफिस में काम करते हुए पॉर्न देखा था।

एक सर्वे के अनुसार, वर्क फ्रॉम होम करने वाले आधे से ज्यादा कर्मचारियों ने इस बात को माना कि वे कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर एडल्ट कॉन्टेंट देखने में संकोच नहीं करते हैं। साल 2021 में दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्न साइट, पॉर्नहब के लिए की गई एक ग्लोबल स्टडी में इस बात का समर्थन किया गया कि लोग काम के घंटों के दौरान पोर्नोग्राफी देखते हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा लोग रात के 10 बजे से लेकर 1 बजे तक पॉर्नोग्राफी देखते हैं। वहीं, डाटा में यह भी सामने आया कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो शाम के 4 बजे भी पॉर्नोग्राफी देखते हैं, जब ऑफिस का टाइम खत्म होने वाला होता है। काम के दौरान पॉर्नोग्राफी देखने के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऑफिस में पॉर्न देखने की सख्त मनाही होने के बावजूद भी क्यों लोग ऐसा करते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में..

 ⁠

ऑफिस में पोर्नोग्राफी देखने के पीछे का कारण

ऑफिस में पॉर्नोग्राफी देखने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि लोग काम के दौरान काम के प्रेशर में बोर होने लगते हैं, ऐसे में पॉर्न देखकर वो लोग खुद का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

बहुत से लोग ऑफिस में पॉर्न इसलिए देखते हैं ताकि नए एक्सपीरिएंस का मजा ले सकें। अक्सर लोग पॉर्न इसलिए भी देखते हैं ताकि उन्हें कुछ नया एक्सपीरियंस मिल सके जो आमतौर पर उन्हें अपनी सेक्स लाइफ से नहीं मिल पाता।

यूके में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी में हेल्थ साइकोलॉजी के प्रोफेसर क्रेग जैक्सन ने बीबीसी को बताया, ये सभी फैक्टर वर्कप्लेस पर लोगों को पॉर्नोग्राफी देखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं लेकिन क्रेग का यह भी कहना है कि ज्यादातर लोग जो ऑफिस में पॉर्नोग्राफी देखते हैं, वो उस तरीके से रिएक्ट नहीं कर पाते जैसे वह घर पर पॉर्न देखते समय करते हैं।

क्रेग का कहना है कि बहुत से कार्यालयों में कर्मचारियों को महसूस होता है कि उन्हें बॉस की ओर से इग्नोर किया जा रहा है। ऐसे में इन सभी नकारात्मक विचारों से डील करने के लिए लोग पॉर्नोग्राफी का सहारा लेते हैं। क्रेग ने कहा, ऑफिस में पॉर्नोग्राफी ऐसे कर्मचारी देखते हैं जिन्हें किसी बात पर बहुत गुस्सा आता है। ये लोग स्ट्रेस कम करने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए ऐसा करते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में