Father's day special : तोहफा है पिता ( Fathers day special quotes, wishes, sms in hindi ) |

Father’s day special : तोहफा है पिता ( Fathers day special quotes, wishes, sms in hindi )

Father's day special : मैंने हमेशा अपने पिता में अपनी जिंदगी देखी है , हमेशा उन्होंने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की ,जब भी मुझे कोई परेशानी हुई..

Edited By :   Modified Date:  June 12, 2023 / 04:17 PM IST, Published Date : June 19, 2022/12:11 pm IST

मेरे पिता

मैंने हमेशा अपने पिता में अपनी जिंदगी देखी है , हमेशा उन्होंने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की ,जब भी मुझे कोई परेशानी हुई वो हमेशा मेरे साथ रहे , वो मेरे सुपर हीरो है। मैं अपने पिता को पापा कहती हूँ ,जब बचपन में मुझे छोटी-छोटी गलतियों में भाई परेशान करता था ,तो पापा उनको डाटा करते थे।

एक किस्सा मेरे बचपन का

एक दिन मैंने पापा को बोला पापा मुझे गिफ्ट चाहिए , पापा नो रिएक्शन में थे , फिर दूसरे दिन स्कूल जाने से पहले मैंने एक लैटर लिखा , पापा मुझे मेरा गिफ्ट चाहिये। मेरे स्कूल से आने तक उन्होंने गिफ्ट ला रखा था ,इसमें दिल को छुने वाली बात यह है कि , आज तक उन्होंने वो लैटर संभाल कर रखा है।
मैंने अपने पिता को कभी भी झुकते हुए नहीं देखा , और चाहती हुँ कि ,आगे भी कभी उनको कभी झुकना न पड़े।

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है , पापा किसी खुदा से कम नही क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है। पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।

“हैं समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!”

“सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं।”

“बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है”

“मुझ को छांव में रखा और खुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा एक फरिश्ता बाप की परछाईं मे”

‘मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग
अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए,

बच्चे मेरी उंगली थामे धीरे धीरे चलते थे
फिर वो आगे दौड़ गए मैं तन्हा पीछे छूट गया”

“घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी
सब को बांध के रखने वाला खास हुनर थे बाबू जी”

“बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है”

पिता के बिना जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा और राह सुनसान है​।
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

उम्मीद करती हूँ मेरे पापा को ले कर मेरी फिलिंग आपको अच्छी लगी होगी।