भारी रजाई, कंबल साफ करने में हो रही परेशानी, करें ये आसान 3 उपाय

How to clean heavy quilts, blankets: ठंड से बचने के लिए भारी रजाई और कंबलों को भी स्‍टोरेज से निकाल लेते हैं, लेकिन कई महीनों से बंद रहने के कारण इनमें नमी आ जाती है और गंध भी पैदा हो जाती है। इसके साथ ही इन्‍हें साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होती।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

Difficulty in cleaning heavy quilts, blankets, do these easy 3 steps

How to clean heavy quilts, blankets: सर्दियों के मौसम आते ही लोग गर्म कपड़ों के साथ साथ ठंड से बचने के लिए भारी रजाई और कंबलों को भी स्‍टोरेज से निकाल लेते हैं, लेकिन कई महीनों से बंद रहने के कारण इनमें नमी आ जाती है और गंध भी पैदा हो जाती है। इसके साथ ही इन्‍हें साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होती। इसकी सफाई में सबसे ज्‍यादा मुश्किल ये आती है कि इन्हें पानी में डालते ही ये इतने भारी हो जाते हैं कि इन्‍हें सम्‍हालना, उठाना असंभव जैसा लगता है। ऐसे में आप चाहें तो इन्‍हें घर पर कुछ आसान तरीके से साफ कर सकते हैं और इन्‍हें बिना नुकसान पहुंचाए नया जैसा बना सकते हैं।

इंटरनेट पर छाया रकुल प्रीत का नया लुक, तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल

भारी कंबल और रजाई को ऐसे साफ करें-

हाथ से इस तरह करें साफ

How to clean heavy quilts, blankets: एक बड़े से टब में पानी भरें और इसे 10 मिनट तक इसमें भिगोकर रख दें। अब आप कंबल को इसमें से निकालकर जमीन पर रखें और टब में लिक्विड सोप डालकर पानी भर दें। अब आप इसमें भीगे कंबल को दोबारा डालें। आप 15 मिनट कंबल को इसमें रहने दें और जरूरत पड़ने पर टब में खड़े होकर इन्‍हें पैरों से दबा दबा कर साफ करें। फिर 3 से 4 बार साफ पानी से खंगालकर बाथरूम में ही स्‍टूल पर रखकर कुछ देर छोड़ दें, इसका पानी जब निकल जाए तो इन्‍हें धूप में फैला दें।

केमेस्ट्री टीचर को ऐसी हालत में देख आग बबूला हुए परिजन, ट्रोल कर बोले – ये कैसा…

धूप दिखाएं

How to clean heavy quilts, blankets: सबसे पहले अपने इन भारी कंबल और रजाई को धूप में दो चार दिन रखें। इसके बाद इन्‍हें किसी डंडे की मदद से ठोककर धूल निकालें। ऐसा करने से इसके अंदर का फ्रेब्रिक हल्‍का होगा और नमी गायब हो जाएगी। जिससे ये फ्रेश और गंधरहित होंगे।

ऑनलाइन सट्टे पर बड़ा एक्शन, कोहिनूर बेटिंग एप पर सट्टा खेलने वाले 3 अंतरराज्यीय समेत 6 सटोरिए गिरफ्तार

वॉशिंग मशीन का इस्‍तेमाल

How to clean heavy quilts, blankets: आपका कंबल अगर माइक्रोफाइबर का है तो आप इन्‍हें आसानी से मशीन वॉश कर सकते हैं। आप इसके लिए गर्म कपड़ों को धोने वाला लिक्विड सोप का इस्‍तेमाल करें। धुलने के बाद इन्‍हें मशीन ड्राई कर धूप में फैला दें।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें