ओरल सेक्स से हो जाउंगी प्रेग्नेंट ! युवती ने कहा- बॉयफ्रेंड के छूते ही होने लगता है…

ओरल सेक्स से हो जाउंगी प्रेग्नेंट ! युवती ने कहा- बॉयफ्रेंड के छूते ही होने लगता है...

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 09:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नई दिल्ली। इंटरनेट पर सेक्स संबंधी साइट पर हजारों लोग कई रोचक सवाल पूछते हैं। दरअसल इसमें  अधिकतर संख्या किशोरों  की होती है। दरअसल ये उम्र ऐसी होती है जिसमें सबसे ज्यादा एक्साइमेंट होता है। हर दम कुछ नया करने की कोशिश की जाती है। कई बार  ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि विशेषज्ञ भी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक सवाल और उसका जवाब हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. दरअसल ये सवाल बहुत कॉमन हैं, अधिकतर युवतियां इस मुद्दे पर सशंकित रहती है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक से पहले ही बाजारों में उमड़ी भीड़, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत, अनलॉक से पहले शह

सवाल- एक 18 साल की युवती ने सेक्स परामर्श साइट पर सवाल पूछा कि वो अभी वर्जिन हूं। जब कभी वह  उत्तेजित महसूस करती हूं, तो  उसके प्रायवेट पार्ट से वाइट-वाइट डिस्चार्ज होता है। वहीं उसका  बॉयफ्रेंड उसके साथ ओरल सेक्स करना चाहता है, लेकिन वो इससे डरती है, कहीं इससे उसको आगे चलकर कोई प्राब्लम ना हो जाए। कहीं वो प्रग्नेंट ना हो जाए। वहीं वह अपने बॉयफ्रेंड   के सामने वह सारे कपड़े इसलिए नहीं निकालती क्योंकि उसे वाइट डिस्चार्ज होने में  शर्म महसूस होती है।

ये भी पढ़ें:
 राज्य को पूरी तरह अनलॉक करने की तैयारी, मंत्रियों की समिति की आज बै…

जवाब – सेक्स के लिए तैयार होने पर पुरुष और महिला दोनों में परिवर्तन होते हैं।  पुरुषों में पीनस  में चेंजसआते हैं, वहीं महिलाओं में वजाइना से वाइट डिस्चार्ज होना प्राकृतिक है। इसमें कुछ भी आस्चर्यजनक नहीं हैं। वहीं दोनो पार्टनर  राजी हैं तो ओरल सेक्स भी किया जा सकता है। इस दौरान निजी अंग साफ सुथरे हों, इश बात का ध्यान जरुर रखना चाहिए। इसके लिए आप अपने साथ एक मुलायम टॉवल रखें ताकि आप अपने प्राइवेट पार्ट को साफ कर सकें।