Eid-Ul-Fitr 2025 Wish: ‘चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा’ इन खूबसूरत संदेश के साथ दें ईद की मुबारकबाद

Eid-Ul-Fitr 2025 Wish: 'चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा' इन खूबसूरत संदेश के साथ दें ईद की मुबारकबाद

Eid-Ul-Fitr 2025 Wish: ‘चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा’ इन खूबसूरत संदेश के साथ दें ईद की मुबारकबाद

Eid-Ul-Fitr 2025 Wish/ Image Credit: Pixabay

Modified Date: March 30, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: March 30, 2025 8:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कल 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जाएगी।
  • रमजान में रोजा रखने से व्यक्ति का तन और मन दोनों पवित्र होते है।

नई दिल्ली। Eid-Ul-Fitr 2025 Wish: मुस्लिम धर्म में रमजान का बहुत ही खास महत्व है। रमजान का महीना इस्लामिक धर्म के लिए बहुत ही पाक माना जाता है। इस्लाम धर्म में रमजान ईद का विशेष महत्व बताया जाता है। वहीं 2 मार्च से शुरू हुआ रमजान का महीना अब पूरा हो चुका है और ईद का चांद भी नजर आ चुका है। ऐसे में कल 31 मार्च को देशभर में ईद मनाई जाएगी। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के पवित्र माह के दौरान ही पैगंबर मोहम्मद को अल्लाह से कुरान की आयतें प्राप्त हुई थी। कहा जाता है कि रमजान में रोजा रखने से व्यक्ति का तन और मन दोनों पवित्र होते है। ऐसे में आग आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो यहां कुछ बधाई संदेश दिए हैं। जिसके जरिए आप ईद की बधाई दे सकते हैं।

Read More: Eid-Ul-Fitr 2025: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई शहरों में हुआ चांद का दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद 

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।

 ⁠

ईद मुबारक

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।

ईद मुबारक

रमजान की मेहनत का इनाम है ईद,
सबके लिए खुशियों का पैगाम है ईद,
रहमतों की बरसात है ईद,
दिल से आपको मुबारक हो ईद!

ईद आई तुम न आए, क्या मजा है ईद का,
ईद ही तो नाम है एक दूसरे के दीद का।
ईद मुबारक 2025

दुआ करते हैं तेरी जिंदगी के लिए,
लम्हे-लम्हे की हर खुशी के लिए,
तेरा दामन खुशियों से इतना भर जाए,
कि लोग तरसे ऐसी जिंदगी के लिए।
ईद मुबारक 2025

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक!

 


लेखक के बारे में