Swatantrata diwas 2021 : swatantrata diwas shayari, wishes, quotes

Swatantrata diwas 2021 : swatantrata diwas shayari, wishes, quotes
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 24, 2021 7:15 pm IST

Swatantrata diwas 2021

Aap sabhi ko Swatantrata diwas 2021 ki subh kamnaye. Swatantrata diwas shayari apke liye niche pesh kiya gaya hai , is pawan avsar par ap apne dosto aur parivar walo ko yeh Swatantrata diwas shayari avashya share kre.

|| ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना ||

 

 ⁠
|| चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें ||
|| कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है ||

|| गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा ||

 

|| दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान।
हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान।
जान लुटा देगे वतन पे हम, हो जाएंगे कुर्बान।
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान ||

|| चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें ||

 

|| आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलम न होने देंगे ||

 

|| दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो ||
|| मुझे न तन चाहिए न धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए ||
aasha karta hu apko yeh Swatantrata diwas 2021  par article achha laga hoga, ise ap apni family ke sath jarur share kare.


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.