Swatantrata diwas 2021 : swatantrata diwas shayari, wishes, quotes
Swatantrata diwas 2021
Aap sabhi ko Swatantrata diwas 2021 ki subh kamnaye. Swatantrata diwas shayari apke liye niche pesh kiya gaya hai , is pawan avsar par ap apne dosto aur parivar walo ko yeh Swatantrata diwas shayari avashya share kre.
|| ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना ||
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है ||
|| गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें,
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा ||
|| चलो फिर से वो नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें!
जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें ||
|| आज़ादी की कभी शाम न होने देंगे
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम न होने देंगे
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलम न होने देंगे ||
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिए ||

Facebook



