सुहागरात पर पति को क्यों पिलाया जाता है दूध…दूल्हे के लिए क्यों होता है ये बेहद जरूरी? जानिए
सुहागरात पर पति को क्यों पिलाया जाता है दूध...दूल्हे के लिए क्यों होता है ये बेहद जरूरी? Why milk given to husband on honeymoon?
नई दिल्ली: husband on Suhagraat शादी के बाद दुल्हा दूल्हन की कई रस्में होती हैै। इन्हीं रस्में मे से एक ये भी है कि शादी की पहली रात दुल्हे को दूध क्यों पिलाया जाता है। दरअसल, ये रिवाज सदियों से चला आ रहा है। शादी की पहली रात दूल्हे को दूध पिलाया जाता है। आखिर आप भी ये सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया जाता है, तो आइए बताते है इसके बारे में…
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
husband on Suhagraat सबसे पहले आपको बताते हैं ये दूध बनाया कैसे जाता है। ये आम दूध नहीं होता बल्कि इसमें केसर, चीनी, हल्दी, काली मिर्च पाउडर, बादाम, सौंफ और अन्य चीजें डालकर खूब उबाला जाता है और फिर गुनगुना होने पर दूल्हे हो पिलाया जाता है।
क्यों पिलाया जाता है दूध?
- शादी की पहली रात पर दूल्हे को पिलाये जाने वाले दूध में काली मिर्च और बादाम का अनोखा मिश्रण होता है
- जब इसे उबाला जाता है तो इसमें से कुछ ऐसे तत्व निकलते हैं जो रोमांस को बढ़ा देते हैं और इसको पीने के बाद पुरुष पार्टनर बेहतर Orgasm Feel करता है
- दूध को पीने से नर्वसनेस कम हो जाती है और जोश व उत्साह में बढ़ोतरी होती है
- इसके साथ इस दूध में डाले गए केसर और बादाम की खुशबू से हार्मोन भी अधिक संचारित होते हैं और दूल्हे का मूड अच्छा होता है
- इस दूध में काली मिर्च, सौंफ और हल्दी मिली होती है जिसके कारण यह एक एंटी बैक्टीरियल और Immunity बढ़ाने वाला मिक्सचर बन जाता है
- जब दुल्हन अपने पार्टनर को अपने हाथों से यह दूध पिलाती है तो उन दोनों के बीच यह पल उनके रिश्ते को गर्माहट देता है, वह एक दूसरे के करीब आते हैं
- जब दोनों मिलकर इस दूध को पीते हैं तो उनके बीच की नजदीकियां बढ़ती हैं
- सुहागरात पर ऐसा करने से उनके रोमांस में बढ़ोतरी होती है और दोनों को ही आनंद मिलता है

Facebook



