SarkarOnIBC24: कीचड़ Vs कमल..'लक्ष्मी' पर दंगल! 11 सीटों पर वोटिंग के बाद वार-पलटवार, देखें रिपार्ट | Lok Sabha Chunav 2024

SarkarOnIBC24: कीचड़ Vs कमल..’लक्ष्मी’ पर दंगल! 11 सीटों पर वोटिंग के बाद वार-पलटवार, देखें रिपार्ट

Lok Sabha Chunav 2024: कीचड़ Vs कमल..'लक्ष्मी' पर दंगल! 11 सीटों पर वोटिंग के बाद वार-पलटवार, देखें रिपार्ट

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2024 / 12:01 AM IST, Published Date : May 9, 2024/12:01 am IST

रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव भले संपन्न हो चुके हों लेकिन आरोपों की आंधी कम होने की बजाय और तेज होता दिख रही है। इस बार इसकी कमान खुद प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने संभाली है और प्रदेश कांग्रेस को निशाने पर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया। कि बीजेपी ने जहां विकसित भारत के संकल्प पर चुनाव लड़ा वहीं कांग्रेस ने मोदी-शाह और बीजेपी पर कीचड़ उछालने के साथ भ्रम फैलाने से काम चलाया। वहीं कांग्रेस भी इस पर पलटवार में पीछे नहीं रही।

Read More: Lucky Dreams: अगर सपने में दिखाई दे मछली, तो समझ लें चमकने जा रही है किस्मत! 

Lok Sabha Chunav 2024 छत्तीसगढ़ में शुरूआती 3 चरणों में, सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद, कुछ इस अंदाज में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस को निशाने पर लिया CM साय ने कहा कि भाजपा का पूरा चुनाव अभियान ‘विकसित भारत’ विजन पर था जबकि कांग्रेस पार्टी और खासकर पूर्वघेल और डॉ महंत जैसे नेताओं ने सिर्फ झूठ,बदजुबानी से काम चलाया, कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण पर लगातार भ्रम फैलाए, फर्जी वीडियो वायरल किए,यहां तक कि ‘मोदी की गारंटी’ तहत चल रही योजनाओं के बंद होने की झूठी अफवाहें भी फैलाई, नफरत ऐेसी कि हम आदिवासियों के खान-पान तक का उपहास किया, नस्लीय टिप्पणी की लेकिन जितना भी कीचड़ ये फैलाते गये,उतना ही कमल खिलता गया। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर तंज कसा कि कांग्रेस की महालक्ष्मी न्याय योजना धोखा है, जो पार्टी अपने ऑफिस का बिजली बिल नहीं दे पा रही है,वो महिलाओं को पैसा कहां से देगी।

Read More: Hot Sexy Video: अकेले हैं तो ही देखें इस हॉट मॉडल का सेक्सी वीडियो, हॉटनेस देख खुला का खुला रह जाएगा आपका मुंह…

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि,प्रदेश के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM को अपने वरिष्ठ नेताओं का बयान याद करना चाहिए…पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंह देव ने याद दिलाया कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बयान हमेशा मर्यादा के विपरीत रहे हैं।

Read More: Hot Sexy Video: कैमरे के सामने हॉट मॉडल ने दिखाया बोल्ड फिगर, सेक्सी वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश 

चुनावी माहौल में मुद्दों को छोड़ आरोप-प्रत्यारोप की सियासत गर्माना नया नहीं है। PM मोदी के लिए कहे गए शब्द हों या अमित शाह के फेक वीडियो पर गर्माई बहस इससे चुनावी दौर में माहौल काफी गर्माया रहा लेकिन क्या चुनावी रण में जनता को ये भाया, क्या इस बनाए गए माहौल का नतीजों पर असर पड़ा। इसका जवाब 4 जून को EVM के खुलने पर ही साफ होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो