Benjamin Basumatary lying on a bed of 500 rupee notes

Benjamin Basumatary Photo Viral : नोटों की गड्डी पर सोते नजर आए अमित शाह के करीबी नेता! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर

Benjamin Basumatary Photo Viral : नोटों की गड्डी पर सोते नजर आए अमित शाह के करीबी नेता! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही तस्वीर

Edited By :   Modified Date:  March 27, 2024 / 02:56 PM IST, Published Date : March 27, 2024/2:56 pm IST

Benjamin Basumatary Photo Viral : नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जोरशोर से वायरल हो रही है। जिसमें एक कथित यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) राजनेता को 500 रुपये के नोटों के बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। उक्त राजनेता की पहचान यूपीपीएल नेता बेंजामिन बासुमतारी के रूप में की गई है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह तस्वीर इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है।

read more : Crime News : हाथों में एसिड लेकर युवती को उठाने पहुंचे युवक, घर में घुसकर जैसे ही किया ये काम तो चिल्लाने लगी महिला, फिर हो गया बड़ा कांड 

कथित यूपीपीएल सदस्य, बेंजामिन बासुमतारी, जो उदलगुरी जिले के भैरागुड़ी में वीसीडीसी के अध्यक्ष हैं, की छवि ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तेजी से ध्यान आकर्षित किया है, जिससे समाज के कई वर्गों की टिप्पणियां भड़क उठी हैं। इस घटना ने बोडोलैंड सीईएम प्रमोद बोडो के नेतृत्व वाली बोडोलैंड आधारित राजनीतिक पार्टी यूपीपीएल की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल के अध्यक्ष प्रमोद बोरा ने बेंजामिन बसुमतारी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें इस तस्वीर को लेकर बेंजामिन बसुमतारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बेंजामिन बसुमतारी की एक दुर्भावनापूर्ण तस्वीर मीडिया और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा इसे यूपीपीएल से जोड़कर व्यापक रूप से फैलाई गई है। इसका यूपीपीएल या बीटीसी सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। यह तस्वीर पांच साल पहले मिस्टर बासुमतारी के दोस्तों द्वारा पार्टी करते समय ली गई थी और उसके बाद इस तस्वीर के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया गया। फोटो में नकदी बेंजामिन बसुमतारी की बहन की थी। बेंजामिन बासुमतारी के विचार वीडियो में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp