Kangana Ranaut will contest Lok Sabha Elections

Kangana Ranaut will contest Lok Sabha Elections : बीजेपी की पांचवी सूची जारी, कंगना रनौत को मिला टिकट, यहां से लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

बीजेपी की पांचवी सूची जारी, कंगना रनौत को मिला टिकट!Bollywood actress Kangana Ranaut will contest Lok Sabha elections

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2024 / 09:33 PM IST, Published Date : March 24, 2024/9:26 pm IST

Kangana Ranaut will contest Lok Sabha Elections : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। होली के एक दिन पहले बीजेपी ने अपनी पांचवी सूची जारी कर दी है। जिसमें कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है। तो वहीं बॉलीवुड से भी एक एक्ट्रेस को टिकट दिया गया है। लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया। बता दें कि कंगना रनौत को टिकट देने की चर्चा भी राजनीतिक गलियारों में खूब चल रही थी।

read more : BJP Candidate 5th List : बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी, पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटा…देखें सूची 

मेरठ से अरुण गोविल को टिकट

रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भी बीजेपी ने अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने अरुण गोविल को यूपी की मेरठ सीट से टिकट दिया है। बता दें कि इस समय देश में राम लहर की झलक देखी जा रही है। ऐसे में अरुण गोविल को टिकट देने से बीजेपी की काफी फायदा होने वाला है।

लिस्ट में यूपी की 13 सीटों पर और राजस्थान की 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम, ओडिशा, राजस्थान, सिक्किम और तेलंगाना की कई सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

 

बता दें कि वरूण गांधी का नाम लिस्ट में नहीं है। उनकी वहीं उनकी मां मेनका गांधी को टिकट दिया गया है। बीजेपी की पांचवीं सूची के आने से पहले कानपुर के मौजूदा सांसद बीजेपी नेता सत्यदेव पचौरी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी गई चिट्ठी सार्वजनिक की। इसमें उन्होंने लिखा कि मेरी उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp