Raipur Lok Sabha Chunav 2024: मंदिर में पूजा के बाद मतदान करने दुर्गा कॉलेज पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल, पूरे परिवार के साथ किया मताधिकार का प्रयोग

Raipur Lok Sabha Chunav 2024: मंदिर में पूजा के बाद मतदान करने दुर्गा कॉलेज पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल, पूरे परिवार के साथ किया मताधिकार का प्रयोग

  •  
  • Publish Date - May 7, 2024 / 12:07 PM IST,
    Updated On - May 7, 2024 / 12:15 PM IST

रायपुर: Raipur Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के लिए आज तीसरे चरण की वोटिंग है। 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के तीसरे चरण में भी सात सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के सातों सीटों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को​ मिल रहा है। भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज, 12 राज्यों की 93 सीटों पर आज होगी वोटिंग 

Raipur Lok Sabha Chunav 2024 इसी बीच रायपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल वोट डालने के लिए आने निवास से निकल गए है। सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ बूढ़ापारा में स्थि​त हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके पिता भी मौजूद है। ​पूजा के बाद पूरे परिवार के साथ बृजमोहन अग्रवाल दुर्गा कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान वे दुर्गा कॉलेज में पत्नी और परिवार के साथ मिलकर मतदान किया। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने जनता से वोट करने के लिए अपील की है।

Read More: Lok Sabha Election 2024 Voting Live Update: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी व जमानगर से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा ने किया मतदान 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय से है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो