Lok Sabha Election 2024: ‘जो छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके उसे रायबरेली और अमेठी भेजा जा रहा है..’, विधानसभा अध्यक्ष ने ली भूपेश बघेल की चुटकी

Lok Sabha Election 2024: 'जो छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके उसे रायबरेली और अमेठी भेजा जा रहा है..', विधानसभा अध्यक्ष ने ली भूपेश बघेल की चुटकी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 07:22 PM IST

Lok Sabha Election 2024: आलोक शर्मा/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने निर्वाचन जिले राजनांदगांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव के अपने निवास कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनों से मुलाकात की। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह आज अपने निर्वाचन क्षेत्र राजनांदगांव विधानसभा के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजनांदगांव में अपने निवास कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की।

Read more: PM Awas Yojana Online Registration: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन शुरू, आज ही कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे? 

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ रमन सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए राजनांदगांव लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि राजनांदगांव में भूपेश बघेल की हालत खराब, वह यहां से काफी मतों से हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल भी मोतीलाल वोरा की तरह यहां से चुनाव हार कर जाएंगे। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो छत्तीसगढ़ नहीं बचा सके उसे रायबरेली और अमेठी भेजा जा रहा है, उन्होंने कहा कि ठीक है पार्टी के पास कोई कार्यकर्ता भी नहीं है। वहीं छत्तीसगढ़ की लोकसभा सीटों को लेकर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार नहीं थी और हम महज 15 विधानसभा सीटों पर थे तो भी यहां की 9 लोकसभा सीट जीते थे।

Read more: High Court Recruitment 2024: हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख से अधिक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन… 

Lok Sabha Election 2024: इस बार हमारे 54 से ज्यादा विधायक है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, मोदी गारंटी पर काम काफी तेजी से हो रहा है, जिसकी वजह से हम यहां से पूरे 11 सीटें जीतेंगे। वहीं देश में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर कहा कि मोदी जी का नाम और उनकी गारंटी से 400 पार का नारा यथार्थ में बदलने वाला है। अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान डॉ रमन सिंह ने यहां ग्राम सिंघोला में आयोजित साहू समाज के प्रदेश स्तरीय मां भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं आदर्श विवाह के आयोजन में शिरकत करते हुए समाज के लोगों को संबोधित किया। वहीं नवविवाहित जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं इस आयोजन के लिए साहू समाज को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने बधाई दी।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp