Loksabha Election 2024: “चुनावों में मिलेगी ऐसी हार कि कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष भी नहीं मिलेगा”.. जानें किसने कही ये बातें
Lok Sabha Election 2024 pre Result
रायपुर: लोकसभा चुनाव की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर हैं। पहले चरण के मतदान के बाद पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी बड़ी जीत के दावे कर रहे हैं। दूसरी तरफ विपक्षी दल कांग्रेस जमीन से लेकर सोशल मीडिया पर भाजपा की घेराबंदी करने में जुटी हुई हैं।
Mahavir jayanti 2024: महावीर जयंती आज.. राजधानी रायपुर में नहीं होगी मांस-मटन की बिक्री, आदेश जारी
इसी कड़ी में कांग्रेस ने भाजपा से जुड़ा एक वीडियो जारी किया हैं। तंज भरे इस पीएम मोदी के वीडियो में वाशिंग पाउडर का गाना लगाकर शेयर किया जा रहा हैं।
कांग्रेस के इस कार्टून पर भाजपा के दिग्गज नेता और राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव की प्रतिक्रिया सामने आई हैं। उन्होंने कहा हैं कि भ्रम फैलाना, झूठ बोलना कांग्रेस की नियति हैं। (Lok Sabha Election 2024 pre Result) कांग्रेस फिलहाल मुद्दा विहीन हैं। साव ने आरोप लगाया कि इन्होनें पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए हैं। ये बताता है कांग्रेस किस स्तर तक नीचे जा सकती है। साव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति ऐसी होगी कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष भी नहीं मिलेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

Facebook



