Lok Sabha Election 2024: अंतिम दौर में प्रदेश में गरजेंगे राहुल, प्रियंका और खरगे.. जानें कहाँ-कहाँ होगी जनसभाएं..
Wayanad Bypolls Election Results
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चार लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब कांग्रेस और बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए कमर कस ली है। जहां केंद्रीय नेताओं का दौरा तेजी से हो रहा है। (Rahul and Priyanka gandhi visit chhattisgarh) तीसरे चरण के लिए कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपना दम दिखा रही है। कांग्रेस से केंद्रीय नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगी। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा होगी।
Lok Sabha Election 2024 latest update and live news
7 मई को मतदान
7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग छत्तीसगढ़ में होगी। तीसरे चरण में कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी पूरी ताकत झौंकना चाहती है। इसी के तहत 29 अप्रैल को राहुल गांधी बिलासपुर आ रहे हैं। जहां उनकी चुनावी सभा होगी। चुनावी सभा में राहुल कई बड़े वादे जनता से कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। 30 अप्रैल को वे जांजगीर आएंगे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद 2 मई को प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ आएंगी।

Facebook



