बाप-बेटा मिलकर कर रहे थे काला कारोबार का धंधा, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, 6 लोगों को किया गिरफ्तार
satta matka : बाप-बेटा मिलकर कर रहे थे काला कारोबार का धंधा, देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, 6 लोगों को किया गिरफ्तार
satta matka
इंदौर: satta matka देश के कई राज्यों में सट्टा का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। सटोरिए बड़े पैमाने पर सट्टा खेला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस काला व्यापार पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश में जुटी हुई है। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां पुलिस ने बाप बेटा समेत 6 सटोरी को किया गिरफ्तार किया है।
Read More: धर्मांतरित आदिवासियों को नहीं मिले आरक्षण का लाभ! छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता का बड़ा बयान
satta matka मिली जानकारी के अनुसार, मामला परदेसीपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां अशर्फी कॉलोनी में बाप और बेटा मिलकर सट्टा खेला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर 6 सटोरियों को दबोचा है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख 77 रुपए नगद गिरफ्तार किया है। साथ ही करोड़ों रुपए का लेने देने का हिसाब किताब भी बरामद किया है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम असलम मंसूरी, रईस खा ,सलीम मंसूरी,इरफान खान, यूसुफ खान है। बताया जा रहा है कि ये सभी बड़े पैमाने में पर सट्टा का कारोबार करते थे और सट्टा खेलवाते थे।

Facebook



