#SarkarOnIBC24 : ‘दुआ’ पर दंगल.. किसका ‘मंगल’? नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे दिग्विजय, भाजपा ने जताया ऐतराज
नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे दिग्विजयः Digvijay arrived to wish the namazis on Eid, BJP expressed objection
भोपालः SarkarOnIBC24 छत्तीसगढ़ में सियासी लड़ाई कुत्तों पर आई तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का ईदगाह जाना और दुआ मांगना सियासी मुद्दा बन गया है। बीजेपी कह रही है कि ‘जिन्हें राम पर भरोसा नहीं है वो राजगढ़ी चाचा अपनी जीत की दुआ पढ़ने आए हैं’। इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया और बीजेपी को उनके पुराने नेताओं की ईदगाह में मौजूदगी की याद दिलाई।
SarkarOnIBC24 दरअसल भोपाल के ईदगाह पर हो रही सामूहिक नमाज के बाद दिग्विजय सिंह मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं देने पहुंचे। उनके साथ उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी नजर आएं। दोनों नेता मुस्लिम समाज के लोगों के बीच दुआ करते दिखे, लेकिन सियासी माहौल में बीजेपी ने इस विषय को मुद्दा बना दिया है। BJP ने दिग्विजय सिंह का दुआ वाला वीडियो X पोस्ट करते हुए उन्हें राम विरोधी करार दिया है। बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह का दुआ पढ़ने वाला वीडियो पोस्ट किया है और साथ में लिखा कि ‘जिन्हें राम पर भरोसा नहीं है वो राजगढ़ी चाचा अपनी जीत की दुआ पढ़ने आए हैं’।
इधर कांग्रेस दिग्विजय सिंह की दुआ के बदले बीजेपी नेताओं की ईदगाह पर पुरानी मौजूदगी को याद दिला रही है, जहां एक तरफ देशभर में बीजेपी राम के नाम पर चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में है। हर मंच से राम मंदिर का जिक्र और जय श्रीराम का नारा दिया जा रहा है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा दे दिया है और सवाल ये भी है कि अगर नेता हिंदुओं के धार्मिक पर्वों में शामिल होते हैं..तो मुस्लिम पर्व में दिग्गी के शामिल होने पर क्या गलत है?

Facebook



