Kamalnath Join BJP?: हैट्रिक के लिए महाअभियान..’नाथ’ का कमल प्लान! कमलनाथ को मनाने क्या अब भी जारी है कांग्रेस की कवायद? देखिए खास रिपोर्ट

Kamalnath Join BJP?: हैट्रिक के लिए महाअभियान..'नाथ' का कमल प्लान! कमलनाथ को मनाने क्या अब भी जारी है कांग्रेस की कवायद? देखिए खास रिपोर्ट

Kamalnath Join BJP?: हैट्रिक के लिए महाअभियान..’नाथ’ का कमल प्लान! कमलनाथ को मनाने क्या अब भी जारी है कांग्रेस की कवायद? देखिए खास रिपोर्ट

Kamalnath Join BJP?

Modified Date: February 17, 2024 / 11:45 pm IST
Published Date: February 17, 2024 11:45 pm IST

रायपुर: Kamalnath Join BJP? 2024 के चुनाव क्या कांग्रेस के लिए अब तक के सबसे मुश्किल चुनाव होने वाले हैं। क्या इस बार वाकई बीजेपी का 400 पार का नारा पूरा होने जा रहा है। इन सवालों की तह में है, दोनों खेमों की मौजूदा स्थिति एक तरफ बीजेपी मिशन-24 के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन कर कार्यकर्ताओं का उत्साह चौगुना कर रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेसी खेमे में दिग्गजों का हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होना कार्यकर्ताओं को बेहद मायूस करता नजर आता है। आखिर क्या वजह है इस बिखराव की, क्या पार्टी में अब दिग्गजों को अपना सियासी भविष्य़ खतरे में लगने लगा है , क्या अभी और भी दिग्गज हैं पार्टी छोड़ने की कतार में? सब सवालों पर खुलकर 1 घंटे महाडिबेट होगी

Read More: Some Beautiful Islands : ये हैं भारत के कुछ सुंदर आइलैंड, जानें कहां हैं ये आइलैंड 

Kamalnath Join BJP? ये वीकेडं सियासी तौर पर ‘सरगर्म शनिवार’ लाया है। बीजेपी उत्साह से मिशन-24 में जुटी है। साल 2024 में ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे के साथ दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो चुका है। जिसमें मोदी-शाह-नड्डा समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल हैं। उद्घाटन सत्र में पार्टी अध्यक्ष जेपी ऩड्डा ने संबोधित किया। नड्डा ने मोदी शासनकाल के 10 सालों की महत्वाकांक्षी जनहित योजनाओं का जिक्र किया। नड्डा ने याद दिलाया कि उज्जवला , आयुष्मान भारत, PM आवास, हर-घर नल से जल और शौचालय योजनाओं के देशभर में करोंड़ो लाभार्थी हैं। मोदी की गारंटी के बूते 2023 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिली है। इसके अलावा नड्डा ने छग में साय सरकार में वित्तमंत्री ओपी चौधरी के छग के बजट भाषण में दिए गए नारे GYAN को कोड करते हुए इसे BJP का कोर विषय बताया।।

 ⁠

Read More: Indore News: महिला को पकिस्तान से आया कॉल, कहा 80 हजार दो वरना, फिर पुलिस ने किया ऐसा काम 

एक तरफ पूरी मजबूती से बीजेपी मिशन-400 पार में जुटी है तो दूसरी तरफ कांग्रेसी खेमे में रोजाना नेताओं-पदाधिकारियों के बीजेपी ज्वाइन करने की तस्वीरों ने खलबली मचा रखी है। शनिवार को गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ अचानक छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर दिल्ली पहुंच गए। मीडिया में बार-बार बीजेपी में जाने की अटकलों की बात को कमलनाथ ने खारिज नहीं किया बस सही समय आने पर जानकारी देने की बात की। वहीं, कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह का दावा है कि जहां भी कमलनाथ जाएंगे वो उनके साथ होंगे।

Read More: पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगी सनी लियोनी? एडमिट कार्ड हुआ जारी, देखकर चकराए अफसरों के दिमाग 

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी खेमे में हडकंप की स्थिति है, जिम्मेदार नेता इस पर बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया देते नजर आए। कुल मिलाकर 2024 के चुनाव से पहले देश की सियासी तस्वीर में कमल का दल-बल बढता, फैलता और मजबूत होता दिख रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेसी खेमे में दिग्गजों के पार्टी छोड़ने से मायूसी है। बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन कर कार्यकर्ताओं का जोश चौगुना कर रहे हैं तो कांग्रेस राहुल की न्याय यात्रा से उम्मीद लगाए बैठी है। सबसे बड़ा सवाल है, क्या मौजूदा माहौल 2024 के नतीजों का आधार बन सकता है, क्या कांग्रेस के लिए ये चुनाव बेहद मुश्किल भरा साबित होने वाला है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।