Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting: बस्तर के इन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय खत्म, 3 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान

बस्तर के इन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग का समय खत्म : Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Percent Till 3 PM

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 04:02 PM IST

जगदलपुरः Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर तीन बजे तक बस्तर लोकसभा में 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान खत्म हो गया है। वहीं जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।

Read More : CSK vs LSG IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज होगी भिड़ंत, प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड जानें यहां 

Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting बता दें कि निर्वाचन आयोग ने अति नक्सल प्रभावित बीजापुर, ​​​​​​​चित्रकोट, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, कोंटा और ​​​​​​​नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया था। यहां अब मतदान का समय खत्म हो चुका है। बड़ी संख्या में मतदाता अभी भी पोलिंग बूथ के अंदर है। ये सभी मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

Read More : Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting Live Update : बेगम बूसरा संग मतदान करने पहुंचे 2.5 फीट के अजीम, जिले भर में वायरल हुई थी इनकी शादी 

बस्तर में पिछले 5 चुनावों में 4 बार भाजपा ने दर्ज की है जीत

साल 1999 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो भाजपा ने 5 में से 4 चुनावों में बस्तर में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को एक ही बार जीत मिली। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को करारी शिकस्त दी थी। इसमें दीपक बैज को 402527 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के बैदूराम कश्यप के खाते में 363545 वोट आए थे।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp