Jitu Patwari Cast his Vote
इंदौर। देशभर में आज चौथे पर 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज यानी 13 मई को आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार , झारखंड, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर सीट पर चुनाव है। वहीं, बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां 8 सीटों पर भी मतदान जारी है।
चौथे चरण की वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ दिग्गज नेता और मंत्री भी मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी अकेले ही बाइक चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे। बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने घर के नजदीक शासकीय स्कूल में मतदान किया है।