Viral Video: जीतू पटवारी की सभा में भीड़ जुटाने महिलाओं को दो-दो सौ रुपए का आफर! कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल

Offer of Rs 200 each to women video viral: दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सागर लोक सभा सीट के अंतर्गत विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने आए थे। इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस नेत्री रामदुलारी पाठक महिलाओं को बुलाने के प्रयास में उन्हें रुपए देने की बात कह रही हैं।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 06:33 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 06:39 PM IST

vidisha lok sabha chunav 2024: विदिशा। सोशल मीडिया पर इन दिनों पैसे देकर राजनीतिक सभाओं में महिलाओं की भीड़ जुटाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सागर लोक सभा सीट के अंतर्गत विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने आए थे। इस सभा में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस नेत्री रामदुलारी पाठक महिलाओं को बुलाने के प्रयास में उन्हें रुपए देने की बात कह रही हैं।

read more: आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर

Offer of Rs 200 each to women video viral:  वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए है। वीडियो में महिला नेत्री महिलाओं को वहां कार्यक्रम में बुलाने के लिए एवज में 200 देने के साथ यह भी कहते सुनाई दे रही हैं कि एकाद भाषण होने के बाद वह पंडाल से जा सकती हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में भाजपा विदिशा विधायक मुकेश टंडन का कहना है कि कांग्रेस इसी प्रकार से भीड़ जुटाती है। वह अपना जनादेश खो चुकी है कांग्रेस नेतृत्वहीन है। जीतू पटवारी की सभा में भी भीड़ नहीं आती इसलिए पैसा देकर भीड़ जुटाई जा रही है।

Offer of Rs 200 each to women video viral:  वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी का कहना है कि यह आरोप झूठे हैं। भाजपा द्वारा इसका गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार खुद महिलाओं के सम्मान को लेकर हाशिए पर चली गई है। महिलाएं उनसे नाराज हैं क्योंकि भाजपा सरकार ने उन्हें 3 हजार प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन अब तक नहीं दिए हैं।

read more: जरूरी नहीं कि ‘जाओ फांसी लगा लो’ कहना भर आत्महत्या के लिए उकसाना हो: कर्नाटक उच्च न्यायालय

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनकी सभा में भी संख्या कम होने के साथ-साथ महिलाओं की वोटिंग संख्या भी अब तक कम रही है। राजनीतिक विशेषज्ञ की माने तो चुनावी सभा में भीड़ जुटाने के लिए सभी राजनीतिक दल पैसा देकर भीड़ को बुलाने का काम करते हैं। यह कोई नया काम नहीं है, दोनों ही दल जानते हैं कि वास्तविकता क्या है एक दूसरे पर आरोप लगाना बेमानी है।

read more: 6 साल के बच्चे को पतला करने के लिए जबरन ट्रेड मिल में दौड़ाता था पिता, अचनाक बच्चे की हो गई मौत, ‘टॉर्चर’ वाला वीडियो वायरल