PM Modi in Telangana: ‘राहुल गांधी ने अडानी-अम्बानी से कितना पैसा लिया ये बताये’.. देखें PM नरेन्द्र मोदी का ये अनोखा प्रहार..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "'परिवार प्रथम' की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया।

PM Modi in Telangana: ‘राहुल गांधी ने अडानी-अम्बानी से कितना पैसा लिया ये बताये’.. देखें PM नरेन्द्र मोदी का ये अनोखा प्रहार..

नरेंद्र मोदी और अडानी-अम्बानी का रिश्ता

Modified Date: May 8, 2024 / 12:27 pm IST
Published Date: May 8, 2024 12:27 pm IST

करीमनगर: चुनावी प्रचार के सिलसिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर हैं। (Narendra modi talk about ambani and adani) यहाँ उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया और कई सवाल दागे। इसके अलावा पीएम ने बीआरएस को भी निशाने पर लेते हुए उन्हें भी परिवारवादी पार्टी बताया।

PM Modi’s attack on Rahul Gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे…’5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?”

Diesel-Petrol Latest Price: मतदान ख़त्म होते ही डीजल-पेट्रोल के दाम में फेरबदल.. कई जिलों में नई कीमत तय, देखें क्या है आज का रेट

 ⁠

कांग्रेस-बीआरएस एक समान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।”

नरसिम्हा राव का किया सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “‘परिवार प्रथम’ की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, (Narendra modi talk about ambani and adani) यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया। भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown