#SakarOnIBC24 : 24 की लड़ाई फिर EVM पर आई, मशीनों की सुरक्षा पर विपक्षी दलों ने उठाए सवाल, एग्जिट पोल पर भी बरसा इंडिया गठबंधन
24 की लड़ाई फिर EVM पर आई, The fight of 24th came again on EVM, opposition parties raised questions on the security of machines

रायपुरः लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में अब 12 घंटे से भी कम का समय बचा है, लेकिन नेताओं की बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही। 1 जून की शाम EXIT POLL के जो नतीजे सामने आए। उससे बीजेपी खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई तो वहीं इंडिया गठबंधन ने इसे फर्जी पोल बताकर मोर्चो खोल दिया। बात एक बार फिर EVM पर आकर अटक गई। कौन-कितनी सीटें जीत रहा है, इस पर सियासत जारी है
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दावों की सियासत हावी रही तो अब EXIT POLL पर सवाल और EVM की विश्वसनीयत को लेकर सवाल खड़ा किया जा रहा है। इंडिया गठबंधन की आशा के उलट EXIT POLL के नतीजे आने पर इंडिया गठबंधन के नेता और बीजेपी आमने-सामने हैं। इंडिया गठबंधन जहां EXIT POLL को फर्जी बातकर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं EVM पर भी संदेह जता रहे हैं।
Read More : Heat Wave: गर्मी से थर्राया प्रदेश, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक इतने लोगों की गई जान
इंडिया गठबंधन ने EXIT POLL और EVM पर सवाल खड़े किए तो बीजेपी भी पीछे नहीं रही। बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल पूछा कि जब कांग्रेस के फेवर में नतीजे आते हैं तब EVM सही काम करती है, लेकिन अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा।
Read More : #SarkarOnIBC24: मतगणना से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार
एग्जिट पोल के आंकड़े चाहे जो कहे, लेकिन इन्हें एग्जैक्ट पोल तो कहा ही नहीं जा सकता.. कई बार एग्जिट पोल के उलट भी नतीजे सामने आए हैं। ऐसे में इन अनुमानित आंकड़ों पर विपक्ष का हायतौबा मचाने कोई तुक समझ से परे हैं। असली नतीजे तो 4 जून को आने वाले हैं, जिसका सभी का इंतजार करना चाहिए।