Vikas Upadhyay News: विकास उपाध्याय निकले बैलगाड़ी पर.. मांदर की थाप पर नजर आया अनोखा प्रचार, देखें Video
रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत समूचे भारत में लोकसभा चुनाव के सरगर्मी अपने चरम पर हैं। लोकसभा के उम्मीदवार प्रचार-प्रसार पर निकल रहे हैं तो बड़ी पार्टियों के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के लिए बड़ी सभाएं कर रहे हैं। (Vikas Upadhyay was seen campaigning in a bullock cart in Raipur) इस जनसम्पर्क के लिए उम्मीदवार हर दिन गाँव से लेकर शहरों का दौरा कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर जुगत लगा रहे हैं।
इसी बीच कांग्रेस के रायपुर उम्मीदवार विकास उपाध्याय ने भी वोटर्स तक पहुँच बनाने के लिए अनोखा उपाय किया हैं। विकास उपाध्याय इन दिनों रायपुर लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सघन प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। चूंकि वह ग्रामीण मतदाताओं के बीच हैं लिहाजा उन्होंने प्रचार के लिए पारम्परिक तरीका भी अपनाया।
Raipur Lok Sabha Election News
विकास उपाध्याय अब बैलगाड़ी में बैठकर चुनावी प्रचार करते नजर आएं। इस दौरान उनके साथ मांदर को थाप देती टीम भी आगे-आगे चलती नजर आई। (Vikas Upadhyay was seen campaigning in a bullock cart in Raipur.) यह वीडियों उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया हैं। हालाँकि ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ग्रामीण मतदाताओं को उनका यह तरीका पसंद आता हैं या नहीं?

Facebook



