Bodoland Lottery Sambad Today Result 23-01-2025 Saturday 1 PM / Image Source: IBC24 Customized
Bodoland Lottery Sambad Today Result:- अगर आप आज के Bodoland Lottery Sambad के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें की आज का लॉटरी का रिज्लट 1 बजे अपने रोजाना के टाइम में जारी कर दिया गया है। अगर आपने आज का लॉटरी के Bodoland Lottery Sambad का टिकिट ख़रीदा था तो आपके लिए या एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है क्योकि इस लॉटरी में करोड़ों के इनाम होते हैं और यह सरकार द्वारा चलाये जाने के कारण वैध भी है।
बता दें की Lottery Sambad के लकी ड्रा की घोषणा दिन में 4 बार होती है पहला नागालैंड लॉटरी का रिजल्ट १ बजे घोषित किया जाता है और दूसरा बोडोलैंड का लॉटरी रिजल्ट ३ बजे घषित किया जाता है फिर शाम को 6 बजे सिक्किम स्टेट लॉटरी के लकी ड्रॉ की घोषणा होती है फिर रात में आखिरी बार 8 बजे नागालैंड लाटरी के लकी ड्रा की घोषणा और की जाती है।
इस तरह से इन राज्य के लोगों को दिन में 4 बार करोड़पति बनने का मौका मिलता है। अगर आपने भी लॉटरी का टिकिट ख़रीदा था तो इसके रिजल्ट का इंतजार जरूर रहा होगा जो नीचे दिया गया है।
बता दें की वैसे तो भारत में लॉटरी बैन है लेकिन सिक्किम, नागालैंड और केरला जैसे कुल १३ ऐसे राज्य हैं जहाँ राज्य सरकार द्वारा वैध रूप से लाटरी चलाई जाती है ये सभी वैध होते हैं और इनसे लोगों को आमिर बनने का एक सुनहरा मौका भी मिल जाता है। नीचे आज के Nagaland Lottery Sambad का रिजल्ट दिया गया है:-
Bodoland Lottery Sambad का रिजल्ट हर दिन 4 बार आता है। 1 बजे, दोपहर 3 बजे, शाम 6 बजे और रात 8:00 बजे इसका रिजल्ट घोषित किया जाता है। आप ये रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस ऑफिशियल वेबसाइट या कुछ भरोसेमंद वेबसाइट्स पर जाना होगा।
बता दें की सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से IBC24.in भी रिजल्ट की सुचना देता है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है की हम लाटरी का सपोर्ट करते हैं।
अगर आप Bodoland Lottery Sambad के विजेता हैं, तो सबसे पहले अपनी टिकट को अच्छे से वेरिफाई करें। टिकट पर दी गई जानकारी और रिजल्ट से मिलान करें। अगर आपका नंबर मैच करता है, तो आपको अपने ओरिजिनल टिकट और पहचान पत्र के साथ ऑफिशियल लॉटरी ऑफिस में जाना होगा। वहां आपकी टिकट की जांच की जाएगी और प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको आपकी इनामी राशि मिल जाएगी। ध्यान रखें, प्राइज मनी पर टैक्स भी कटता है।
नोट: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से है। किसी भी प्रकार के लॉटरी खेल में भाग लेने से पहले, कृपया उसकी कानूनी स्थिति और जोखिमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें। IBC24.in ऐसे किसी भी गतिविधि का समर्थन नहीं करता।