गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के जेलों से हुई 200 से ज्यादा कैदियों की रिहाई, अपने परिवार से मिलकर खुश दिखे कैदी
गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के जेलों से हुई 200 से ज्यादा कैदियों की रिहाई : 215 prisoners released from jails on Republic Day
भोपालः 73वें गणतंत्र दिवस पर एमपी की जेलों में कैद 200 से ज्यादा सजायाफ्ता कैदियों को रिहा कर दिया गया। बता दें कि सरकार ने ऐसे कैदियों को छोड़ने का फैसला किया, जिनका अच्छा व्यवहार होने के साथ करीब करीब सजा पूरी हो चुकी थी और जिन्हे छोड़ने की सिफारिश की गई थी।
Read more : शीतलहर की चपेट में राजधानी, अभी नहीं मिलेगी राहत, 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
सरकार ने प्रदेश से 215 कैदियों को रिहा किया है। जिसमें से सबसे ज्यादा 33 कैदी भोपाल की जेल से रिहा किए गए। इस दौरान कैदियों को एक नारियल, एक मिठाई का डिब्बा और चेक देकर छोड़ा गया। जेल से छूटकर सभी कैदी बेहद खुश नजर आए।

Facebook



