Jabalpur News : सम्राट अशोक की मूर्ति तोड़ने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, शराब पीकर तोड़ी थी प्रतिमा
The accused who broke the statue of Emperor Ashoka arrested: सम्राट अशोक की प्रतिमा तोड़ने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Jabalpur News
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव में सम्राट अशोक की प्रतिमा तोड़ने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों हो आरोपियों ने शराब के नशे में इस घटना को अंजाम दिया था।
दरअसल 20 अगस्त को बेला गांव के बाहर खेल मैदान में लगी सम्राट अशोक की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ते हुए का सिर धड़ से अलग कर दिया था। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में आक्रोश का माहौल था और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
जिसके बाद गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र मर्सकोले ने अपनी टीम के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर मुकेश गोटियां, सौरभ गोटियां और मद्रास गोटियां द्वारा मूर्ति तोड़ने की बात सामने आई जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।

Facebook



