Guna Crime News: अवैध शराब की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की 180 लीटर शराब
Guna Crime News: गुना जिले के आरोन थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Guna Crime News/Image Credit: IBC24
- गुना जिले के आरोन थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है।
- पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
- पुलिस ने आरोपियों के पास से 180 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की है।
गुना: Guna Crime News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन थाना पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पुलिस ने तिरेटी रोड पावर हाउस के पास से नशे के कारोबारी तीन आरोपियों को दबोचकर 180 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
Guna Crime News: पकड़े गए आरोपियों की पहचान संचित परिहार, विशाल उर्फ हर्ष राजपूत और अभिषेक उर्फ अभि लोधी के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल छह कैन बरामद किए, जिनमें 60-60 लीटर कर 180 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना आरोन में आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

Facebook



