Narsinghpur News
नरसिंहपुर: Narsinghpur News मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के नर्मदा नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नहाते समय तीन बच्चे नर्मदा नदी में डूब गए। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया। बताया जा रहा है की तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे।
सैम पित्रोदा
Narsinghpur News जानकारी के अनुसार, साईखेड़ा थाने का मामला है। दरअसल, यहां बैसाख माह की अमावस्या के अवसर पर यहां एक परिवार के तीन बच्चे नहाने के लिए नर्मदा नदी में उतरे हुए थे। नहाने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे गाडरवारा तहसील के खुर्सीपार गांव के रहने वाले है।
आपको बता दें कि नर्मदा घाट पर कोई सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम नहीं है। जिसके चलते यहां आए दिन हादसा होता रहता है। वहीं दूसरी ओर इसकों लेकर प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहीं दूसरी ओर दो बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है।