गुना : 3 people died in a road accident : जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के रानी खेजड़ा नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक कार पुलिया के डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार एक महिला और दो पुरुष सहित कुल 3 लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी!…सरकार ने शुरू की नियमितीकरण की प्रक्रिया
3 people died in a road accident : यह सभी धार जिले के देपालपुर से बरेली की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में नेशनल हाईवे पर रानी खेजड़ा के पास इनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में सिर्फ 3 लोग ही सवार थे। जिनकी इस दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पुलिस ने इनकी पहचान करने में जुटी है साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चाचौड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।