प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट, पीएम मोदी 6 अगस्त को करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन

Railway Stations redeveloped in MP : मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों को री डेवलपमेंट करने के लिए

प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट, पीएम मोदी 6 अगस्त को करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन

Rozgar Mela 2023

Modified Date: August 4, 2023 / 10:03 am IST
Published Date: August 4, 2023 10:03 am IST

भोपाल : Railway Stations redeveloped in MP : जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है सरकार जनता को एक के बाद एक कई सौगाते दे रही हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की जनता को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का री डेवलपमेंट किया जाएगा। इन सभी स्टेशनों को री डेवलपमेंट करने के लिए 982 करोड़ का खर्च आएगा। री डेवलपमेंट कार्य का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल तरीके से करेंगे। खजुराहो रेलवे स्टेशन को 260 करोड़ की लागत से विकसित कर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा

यह भी पढ़ें : 48 घंटे की बारिश बनी आफत, नदी-नाले उफान पर, कई गांव का संपर्क टूटा 

इन 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट

Railway Stations redeveloped in MP : 260 करोड़ रुपए की लागत से खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

 ⁠

बैतूल के आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा।

कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़ से भूमिपूजन होगा।

होशंगाबाद जिले की इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से री-डवलपमेंट होगा।

यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को रक्षाबंधन की सौगात, सरकार ने जारी किया महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश

Railway Stations redeveloped in MP : नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।

गुना रेलवे स्टेशन पर 28.5 करोड से रीडिवेलपमेंट होगा।

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण होगा।

दमोह रेलवे स्टेशन पर 25 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया जाएगा।

बैतूल रेलवे स्टेशन पर 24.9 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य किया जाएगा।

ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।

यह भी पढ़ें : इस राज्य में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 199 लोगों की मौत, कई लापता

Railway Stations redeveloped in MP : कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।

मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.6 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण होगा।

नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 21.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा।

सतना की मैहर रेलवे स्टेशन पर 21.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

यह भी पढ़ें : जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Railway Stations redeveloped in MP : खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।

कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर 20.6 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।

राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर 20.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर 20.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन पर 20 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर 19.8 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर 19.1 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर 19 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

यह भी पढ़ें : Raipur News: कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर दी दबिश, 74 विक्रेताओं को जारी किया नोटिस, 14 के लाइसेंस किए निलंबित 

Railway Stations redeveloped in MP : बेतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

उज्जैन जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर 18.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18.6 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।

होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन पर 18.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

हरदा स्टेशन पर 18 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

बेतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

यह भी पढ़ें : कोयला खदानों की नीलामी से छत्तीसगढ़ को मिला 147 करोड़ रुपए, कोयला मंत्रालय ने जारी की राशि 

रीवा रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड से री-डेवलपमेंट होगा।

सागर रेलवे स्टेशन पर 17.5 करोड़ से री-डेवलपमेंट होगा।

छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर 16.7 करोड़ रुपए की लागत से री-डेवलपमेंट किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.