मप्र बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंडल ने किए बदलाव, शिक्षकों के लिए आई राहत की खबर
3500 exam centers were created for MP board exams शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस साल कई तरह के बड़े बदलाव मंडल ने किए
MP board 5th-8th result
3500 exam centers for MP board exams: मध्य प्रदेश। मप्र बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है, जिसे लेकर कई तरह के नए नियम लाये गए हैं। 1 मार्च से शुरू होने जा रही माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर इस साल कई तरह के बड़े बदलाव मंडल ने किए है। अब नई व्यवस्था के तहत परीक्षा के लिए बनाएं जा रहे हैं।
शिक्षा मंडल ने टीचर्स की परेशानियों को किया दूर
सभी सेंटर्स पर टीचर्स की ड्यूटी दूरदराज के स्कूल की बजाय नजदीकी स्कूल में लग सकेंगी। इस बार यह व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी के स्तर पर बनाई गयी कमेटी करेंगी। दूर सेंटर्स पर ड्यूटी लगाएं जाने पर टीचर्स को परेशान होना पड़ता था जिसके मद्देनजर ही यह बदलाव किया जा रहा है। साथ ही टीचर्स की ड्यूटी ब्लॉक के नजदीक होने पर टेक्निकल दिक्कतें भी नहीं आएंगी।
प्रदेशभर में बनाए गए 3500 परीक्षा सेंटर
3500 exam centers for MP board exams: दरअसल अब तक यह व्यवस्था थी कि बोर्ड लेवल पर टीचर्स की ड्यूटी रैंडमली लगाई जाती थी। बता दें कि इस साल 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 38 लाख 22 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे जिसके लिए प्रदेशभर में 3500 परीक्षा सेंटर बनाएं है। राजधानी भोपाल में 103 सेंटर्स पर पेपर होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा टीचर्स की ड्यूटी लगाई जाएंगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



