Shahdol News: ये तो सरकारी पैसा है बाबू!.. दो पेज की फोटो कॉपी के लिए कर दिया 4000 रुपए का भुगतान, इस ग्राम पंचायत में बरती गई वित्तीय अनियमितता

ये तो सरकारी पैसा है बाबू!.. दो पेज की फोटो कॉपी के लिए कर दिया 4000 रुपए का भुगतान, 4000 rupees were paid for a photocopy of two pages in Shahdol

Shahdol News: ये तो सरकारी पैसा है बाबू!.. दो पेज की फोटो कॉपी के लिए कर दिया 4000 रुपए का भुगतान, इस ग्राम पंचायत में बरती गई वित्तीय अनियमितता
Modified Date: August 30, 2025 / 12:20 am IST
Published Date: August 29, 2025 6:06 pm IST

शहडोलः Shahdol News:  सरकारी योजना, धांधली और पैसों का बंदरबांट, मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कुछ ऐसा ही चल रहा है। यहां से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो पेज की फोटो कॉपी के 4 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। सरपंच-सचिव ने अपनी मोहर लगाकर इस बिल को पास भी करा दिया। सोशल मीडिया पर बिल का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। बिल का फोटो वायरल होने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है।

Read More : PM Modi Abused: PM मोदी को गाली पर छत्तीसगढ़ में घमासान: BJP बोली ‘नहीं सहेंगे मां का अपमान’, कांग्रेस ने कहा ‘पहले झांके अपना गिरेबान’ 

Shahdol News:  मामला जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कुदरी का है। यहां सचिव और सरपंच की मिलीभगत से एक ऐसा बिल पास किया गया है, जिसे देखकर हर कोई भी हैरान है। बिल के अनुसार केवल दो पेज की फोटो कॉपी कराने के लिए 2000 रुपये प्रति की दर से 4000 रुपये का किया गया है। इसके साथ ही और भी सामग्री का जिक्र किया गया है। हैरत की बात तो यह कि इस बिल को सरपंच-सचिव ने अपनी मोहर लगाकर पास भी करा दिया।

 ⁠

Read More : Bihar Political News: ‘जर्सी गाय, विधवा और मुजरा बोलने वाला पहले आइना देख लें’.. मनोज झा का भाजपा पर तीखा हमला, सचिन पायलट ने भी मोदी सरकार पर साधा निशाना 

आमतौर पर फोटो कॉपी 2 रुपये में हो जाती है, लेकिन यहां हजारों रुपये भुगतान किया गया है, जो पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। शहडोल का यह कोई पहला मामला नहीं है। जब पंचायतों ने सरकारी योजनाओं और राशि का दुरुपयोग किया हो, इसके पहले यहां 4 लीटर पेंट से पुताई के नाम पर 168 मजदूर और 68 राज मिस्त्री लगाकर एक लाख सात हजार का बिल पास कराया, फिर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक घंटे की चौपाल में 13 काजू-बादाम, 6 लीटर दूध और 5 किलो चीनी का बिल बनाकर सरकारी खजाने को लुटा गया। वही इस मामले में शहडोल कलेक्टर केदार सिंह का कहना है कि क्वांटिटी 2000 और दर 2 रु लिखने में त्रुटि हो गई होगी, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।