Mahakumbh Stampede Update : महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 लोगों की मौत, बढ़ाई गई मुआवजे की राशि, खुद सीएम ने दी जानकारी
Mahakumbh Stampede Update : महाकुंभ भगदड़ में MP के 5 लोगों की मौत, बढ़ाई गई मुआवजे की राशि, खुद सीएम ने दी जानकारी |
Mahakumbh Stampede Update | Image Source- IBC24 Coustomize
भोपाल। Mahakumbh Stampede Update : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई तो वहीं कई लोग घायल हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद न्यायिक जांच की घोषणा की और तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। वहीं इस हादसे में मारे जाने वाले देश के अलग अलग राज्यों के लोग थे। हालांकि सीएम योगी ने मरने वालों के परिवार को मुआवजे का ऐलान किया है तो वहीं इस हादसे में मध्यप्रदेश के 5 लोगों की मौत हुई है। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव का बयान सामने आया है।
एमपी के 5 लोगों की मौत, बढ़ाई गई मुआवजे की राशि
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुःखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि 2-2 लाख रु से बढ़ाकर 4-4 लाख रु करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि ₹2-2 लाख से बढ़ाकर ₹4-4 लाख करने के… https://t.co/yRAVkP4u32
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 31, 2025
इन लोगों की हुई मौत
मृतकों में ग्वालियर के टेकनपुर निवासी कामता पाल, रायसेन के गैरतगंज के मोहनलाल अहिरवार (45) और इटारसी उमेश सराठे (48) की मौत की पुष्टि परिजन ने की। वहीं छतरपुर की सुनवाहा गांव की रहने वाली हुकुम बाई लोधी परिवार के 15 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने आई थीं। भगदड़ में उनकी मौत हो गई, जबकि बेटी दीपा (19) घायल हुईं। बकस्वाहा के बुजुर्ग दपंती हरि साहू (58) और शकुंतला (55) एक अन्य लापता हैं।

Facebook



