MP Road Accident: भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख, मची अफरातफरी

MP Road Accident: भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख, मची अफरातफरी

MP Road Accident: भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख, मची अफरातफरी

Kawardha Crime News| Image Source: IBC24 File Photo

Modified Date: February 20, 2025 / 10:02 am IST
Published Date: February 20, 2025 10:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • मैहर जिले में बस और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
  • भिंड में डंपर और कार की भिड़ंत, तीन मृत, दो घायल
  • नादान देहात में कार और लोडिंग वाहन की टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

मैहर: MP Road Accident मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है, जिससे सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, और यह स्थिति चिंताजनक बन गई है। तेज रफ्तार के कारण होने वाली इन दुर्घटनाओं में अक्सर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं या मृत हो रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर बस और कार की टक्कर हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More: Big Announce for MP Farmers: धान उत्पादक किसानों की बल्ले-बल्ले.. प्रति हेक्टेयर इतने हजार रुपए खाते में डालेगी सरकार, सीएम ने की घोषणा 

MP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना मध्यप्रदेश के मैहर जिले के राम मंदिर के पास का है। बताया जा रहा है कि यहां एक सवारियों से भरी बस महाकुंभ के लिए जा रही थी। इसी दौरान कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हे।

 ⁠

Read More: Aaj Sone Chandi Ka Bhav 20 February 2025: फिर बदले सोने-चांदी के दाम.. गहने खरीदने से पहले जान लें आज का नया भाव 

भिंड में डंपर और कार की हुई जोरदार भिड़ंत

वहीं दूसरी ओर भिंड में भी डंपर और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद गांव की है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Today News and LIVE Update 20 February: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता आज लेंगी शपथ, आज पेश होगा यूपी बजट, महाकुंभ में 33.25 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, जानें देश की और बड़ी खबरें.. 

आपको बता दें कि बुधवार को भी नादान देहात थाना क्षेत्र में सड़क हुआ था। जहां कार और लोडिंग वाहन के बीच ट​क्कर हो गई। हादसा नरौरा गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। वापस लौटते समय कार ओवर टेक करने के चक्कर में चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। इस घटना में दो महिला और एक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।