MP Road Accident: हादसों का गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
MP Road Accident: हादसों का गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
MP Road Accident | Photo Credit: IBC24
- मध्यप्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
- दमोह, टीकमगढ़ और डिंडोरी जिले में हुई दुर्घटनाएं, मौके पर ही मौतें
- सभी मामलों में पुलिस जांच शुरू, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
भोपाल: MP Road Accident मध्यप्रदेश में गुरुवार को दिन हादसों से भरा रहा। यहां अलग अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर ही अफरातफरी मच गई। घटना के बाद अब सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
MP Road Accident पहला मामला दमोह के देहात थाने के मारा गांव के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं दूसरा मामला टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से सामने आया है। जहां दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ऐसी ही घटना डिंडोरी गाडासरई थाना क्षेत्र में हुई है। जहां एक कार ने बाइक को रौंद दिया।
हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।

Facebook



