MP Road Accident: हादसों का गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

MP Road Accident: हादसों का गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

MP Road Accident: हादसों का गुरुवार, अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

MP Road Accident | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 29, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: May 29, 2025 10:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की दर्दनाक मौत
  • दमोह, टीकमगढ़ और डिंडोरी जिले में हुई दुर्घटनाएं, मौके पर ही मौतें
  • सभी मामलों में पुलिस जांच शुरू, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

भोपाल: MP Road Accident मध्यप्रदेश में गुरुवार को दिन हादसों से भरा रहा। यहां अलग अलग सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर ही अफरातफरी मच गई। घटना के बाद अब सभी के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: Anti Naxal Operation: कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने AK-47 के साथ ओडिशा से दबोचा

MP Road Accident पहला मामला दमोह के देहात थाने के मारा गांव के पास की है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना ​मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है।

 ⁠

Read More: Ajit Jogi Statue Dispute: अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गरजा जोगी परिवार, सड़क पर उतरे समर्थक, प्रशासन को दिया 1 महीने का अल्टीमेटम

वहीं दूसरा मामला टीकमगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव से सामने आया है। जहां दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। ऐसी ही घटना डिंडोरी गाडासरई थाना क्षेत्र में हुई है। जहां एक कार ने बाइक को रौंद दिया।

Read More: Bhilai Double Money Scam: छत्तीसगढ़ में 1.80 करोड़ रुपए की ठगी! 3 महीने में रकम डबल का लालच देकर युवक ने लोगों को बनाया शिकार

हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दी है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।