Seoni Crime News: 90 लाख रुपए की 9075 लीटर अवैध शराब जब्त, पुलिस ने ट्रक चालक और सहयोगी को किया गिरफ्तार

Seoni Crime News: सिवनी जिले की लखनवाड़ा पुलिस ने देर रात अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है।

Seoni Crime News: 90 लाख रुपए की 9075 लीटर अवैध शराब जब्त, पुलिस ने ट्रक चालक और सहयोगी को किया गिरफ्तार

Seoni Crime News/Image Credit: IBC24


Reported By: Ankit Rajak,
Modified Date: September 8, 2025 / 02:02 pm IST
Published Date: September 8, 2025 2:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सिवनी जिले की लखनवाड़ा पुलिस ने देर रात अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है।
  • जब्त शराब की कीमत 90 लाख रुपए बताई जा रही है।
  • पुलिस ने अवैध शराब के साथ ट्रक के चालक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

सिवनी: Seoni Crime News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की लखनवाड़ा पुलिस ने देर रात अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। लखनवाड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम पीपरडाही में ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा और नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया और ग्राम पीपरडाही ब्रिज के ओर जाने वाले रास्ते में ट्रक कमांक एमएच 04 जीआर 2024 खड़ा मिला।

यह भी पढ़ें; Anganwadi Worker Salary Hike News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान, त्योहारों से पहले भर गई खुशियों से झोली, सीएम ने दी जानकारी

90 लाख की शराब जब्त

Seoni Crime News: ट्रक में चालक एवं परिचालक बैठे हुए मिले जिनसे नाम पता पूछने पर चालक का नाम प्रेमसिंह पिता नर्मदाप्रसाद चौहान उम्र 35 साल निवासी गंगानगर इंदौर और परिचालक का नाम हर्षदीप सिंह पिता सतनाम सिंह सलूजा उम्र 20 साल निवासी 154 ए संतनगर इंदौर का निवासी बताया। चालक से रोड में ट्रक क्यों खड़े किए हो एवं क्या भरा है पूछने पर चालक द्वारा ट्रक में खोदीग्राम बरवाह जिला खरगौन से वेयर हाउस सिवनी की शराब भरी होना बताया। ट्रक में अवैध शराब का परिवहन करना पाया गया। अवैध शराब की कुल 1098 पेटियां कुल शराब 9575.72 लीटर कीमती लगभग 90,00,000/- (नब्बे लाख रूपये) एवं शराब परिवहन में उपयोग किया गया। ट्रक की कीमत करीबन 15,00,000 (पंद्रह लाख रूपये) को जब्त किया गया। आरोपियों पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.