Gwalior Crime News: हॉस्पिटल में महिला से दुष्कर्म, सफाई ठेकादार ने बनाया हवस का शिकार, पत्नी की आपबीती सुन पति के उड़े होश

Gwalior Crime News: हॉस्पिटल में महिला से दुष्कर्म, सफाई ठेकादार ने बनाया हवस का शिकार, पत्नी की आपबीती सुन पति के उड़े होश

Gwalior Crime News: हॉस्पिटल में महिला से दुष्कर्म, सफाई ठेकादार ने बनाया हवस का शिकार, पत्नी की आपबीती सुन पति के उड़े होश

Gwalior Crime News/Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: September 5, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: September 5, 2025 5:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के अनंत हॉस्पिटल में महिला सफाईकर्मी के साथ ठेकेदार ने किया दुष्कर्म
  • आरोपी ने धमकाकर महिला को चुप रहने के लिए मजबूर किया
  • पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

ग्वालियर: Gwalior Crime News ग्वालियर में हॉस्पिटल की साफ सफाई का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने हॉस्पिटल में झाड़ू पोछा करने वाली महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। ठेकेदार ने साफ सफाई के बहाने महिला को अस्पताल के तीसरी मंजिल पर भेजा। फिर उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी के चुंगल से छूटने के बाद महिला घर पहुंची और पति को घटना के बारे में बताया। पति-पत्नी थाने पहुंचे और फिर आरोपी की ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की। वही पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

Read More: Pendra News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी, चम्मच सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में सनसनी

Gwalior Crime News दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पर टाल निवासी 34 साल की विवाहित महिला 27 अगस्त को कुम्हरपुरा स्थित अनंत हॉस्पिटल में साफ सफाई करने के लिए गई हुई थी। महिला का हॉस्पिटल में काम करने का पहला दिन था। उस दिन दोपहर के वक्त लंच का टाइम चल रहा था। तभी अस्पताल में साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों का ठेका लेने वाले अजय वाल्मीकि हॉस्पिटल में पहुंचा और उससे कहा कि हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर जाकर कर साफ सफाई कर लो, वहां उसकी सुनने के बाद साफ सफाई करने तीसरी मंजिल पर चली गई। तीसरी मंजिल पर कोई भी नहीं था सुनसान पड़ा हुआ था तो वहां हॉल में साफ सफाई करने लगी। जब बाहर साफ सफाई कर रही थी तभी अजय वाल्मीकि तीसरी मंजिल पर आया और में गेट की कुंडी अंदर से लगाकर महिला के पास पहुंचा।

 ⁠

Read More: IAS Transfer and New Posting Order: केंद्र के ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल.. IAS वी. श्रीनिवासन को अस्थाई तौर पर दिया गया DoPT सेक्रेटरी का चार्ज, देखें आदेश

जब महिला ने अजय से कुंडी लगाने का कारण पूछा तो अजय ने उससे कहा कि वह उसे 8 हजार की जगह 10 हजार महीना सैलरी देगा। अगर वहां उसकी बात मानेगी। उसकी यह बात सुन महिला ने उससे इनकार कर दिया। महिला के मुंह से ना सुन अजय नाराज हो गया और उसने महिला को गाली गलौज कर गला पकड़ लिया और उससे कहा कि राजी से नहीं तो गैर राजी से वहां उसकी बात मानोगी और फिर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद उसने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई या पुलिस से शिकायत की तो उसे और उसके पति को जान से खत्म कर देगा।

महिला डरी सहमी हॉस्पिटल से तुरंत बाहर निकाल कर अपने घर पहुंची और कुछ दिनों तक चुप रही। फिर कल रात अपने साथ हुई घटना की सारी बात अपने पति को बताई। तभी पति अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचा और आरोपी ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की, वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी ठेकेदार अजय के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, गाली गलौज, धमकी जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।