Pendra News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी, चम्मच सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में सनसनी

Pendra News: न्यायाधीश के बंगले में दिनदहाड़े चोरी, चांदी की कटोरी सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर, VIP कॉलोनी में सनसनी

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 02:54 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 02:55 PM IST

Pendra News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • न्यायाधीश के बंगले में चोरी,
  • चांदी की कटोरी-चम्मच सहित सीसीटीवी कैमरा ले उड़े चोर
  • दिनदहाड़े दिया गया चोरी को अंजाम,

पेंड्रा: Pendra News:  गौरेला थाना क्षेत्र की वीआईपी कॉलोनी गौरेला में चोरों ने दिनदहाड़े न्यायाधीश के बंगले को अपना निशाना बनाया। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर चांदी की कटोरी-चम्मच एवं सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए।

Read More : छत्तीसगढ़ में बर्खास्त आरक्षक का शर्मनाक कांड, जिम में युवती के साथ करता था ये गंदा काम, दरिंदे के करतूत ने उड़ाए सबके होश

Pendra News:  इस घटना की जानकारी तब लगी जब बंगले का भ्रित्य वहाँ पहुँचा और दरवाजा खुला हुआ एवं सामान बिखरा हुआ पाया। भ्रित्य के द्वारा ही गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। यह चोरी 3 सितंबर को दोपहर के समय की गई थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है, परंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

Read More : रायपुर ड्रग्स सिंडिकेट में कैट फाइट! दो हाई प्रोफाइल लड़कियां नव्या और विधि, एक-दूसरे पर फोड़ा ये ठीकरा, आखिर कौन बोल रहा है झूठ?

Pendra News:  लेकिन वीवीआईपी कॉलोनी में दिनदहाड़े हुई इस चोरी ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं क्योंकि न्यायाधीश के बंगले से कुछ ही दूरी पर कलेक्टर निवास एवं पुलिस अधीक्षक का निवास भी स्थित है।