73 वर्षीय वृद्ध किसान का अनोखा विरोध प्रदर्शन, मुआवजा नहीं मिलने के चलते कलेक्ट्रेट के सामने कफन ओढ़ किया ये काम
Unique protest of 73-year-old farmer, due to non-payment of compensation : 4 साल से पीड़ित किसान चक्कर काट रहा
Unique protest of 73-year-old farmer: अनुपुर : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक विचित्र मामला सामने आया है। जहां 73 वर्षीय वृद्ध किसान ने कलेक्ट्रेट भवन के सामने कफन ओढ़ कर सो गया, कफन ओढ़ कर सोने से जीवित व्यक्ति मृत सा दिखाई दिया। तब जा कर ये मामला लोगों के सामने आया। बता दें कि शिवाकांत मिश्रा ग्राम बेलिया उम्र 73 वर्ष है जो कि 3 वर्षों से कलेक्टर ऑफिस का चक्कर काट रहा है।
यह भी पढ़े :: Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने खातों में आएंगे इतने रुपए, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान
कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने ही कफन ओढ़ सो गया किसान
बांध निर्माण में अपनी भूमि जलाशय में डूब जाने के बाद दाने-दाने को मोहताज होने के बाद किसान अब अपने मुआवजे के लिए ऑफिसों के चक्कर काट रहा था। लेकिन मामले में कार्यवाही ना होते देख वह कलेक्ट्रेट अनूपपुर ऑफिस के सामने ही कफन ओढ़ कर सो गया। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने किसान को अंदर बुलाकर उसकी पूरी समस्या सुनी।
यह भी पढ़े :शाबाश समेधा! भारत की इस 9 साल की बेटी ने रच दिया इतिहास, World’s Brightest Student का मिला खिताब
6 लाख की राशि के लिए 4 साल से पीड़ित किसान चक्कर काट रहा
Unique protest of 73-year-old farmer: बता दें कि पीड़ित किसान पिछले 3 से 4 वर्षों से 6 लाख के लिए दर-दर भटक रहा है। 73 वर्ष उम्र होने के कारण अब उसे ऑफिस के चक्कर काटने में भी दिक्कत आ रही है। जिससे तंग आकर किसान द्वारा यह कदम उठाया गया।

Facebook



