Bhopal Crime News: भोपाल में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा, बजरंग दल ने इनोवा कार से पकड़ा 5 क्विंटल से अधिक गौ मांस
सोनवाही गांव में दुर्गा विसर्जन के जुलूस के दौरान जब पूरा इलाका भक्ति में डूबा हुआ था, तभी कुछ युवकों ने माहौल बिगाड़ते हुए कांग्रेस नेता और उनके भाई पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले ने पूरे इलाके में तनाव और दहशत फैला दी है, जबकि घायल नेताओं की हालत गंभीर बनी हुई है।
Image Source: IBC24
- भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में बजरंग दल ने एक इनोवा कार से गौ मांस बरामद किया।
- गणेश मंदिर के पास कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा और पुलिस को सौंपा।
- कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच जारी की गयी है, मांस की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच जारी है।
Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में गौ तस्करी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। हबीबगंज थाना क्षेत्र में स्थित गणेश मंदिर के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की देर रात एक इनोवा कार को रोका जिसमें से कथित तौर पर 5 क्विंटल से अधिक गौ मांस बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार बजरंग दल को पहले से सूचना थी कि एक इनोवा कार में अवैध रूप से गौ मांस ले जाया जा रहा है। जैसे ही कार गणेश मंदिर के पास पहुंची, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर कार को घेर लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान जब कार के अंदर से भारी मात्रा में मांस मिला तो उन्होंने तत्काल हबीबगंज पुलिस को इसकी सूचना दी।
कार चालक को हिरासत में लिया गया
पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी इसके अलावा कार चालक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि बरामद किया गया मांस वास्तव में गौ मांस है भी या नहीं।
भोपाल- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा गौ मांस, कार से जब्त किया 5 क्विंटल से ज्यादा गौमांस, ड्राइवर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले#MadhyaPradesh #Bhopal #Beef #CrimeNews @CP_Bhopal @vivekpataiya https://t.co/tBzPIfXrJc
— IBC24 News (@IBC24News) October 4, 2025
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ये एक गौ तस्करी रैकेट का हिस्सा है, जो लंबे समय से भोपाल और आसपास के इलाकों में सक्रिय है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
आरोपी के खिलाफ गोवंश वध निषेध अधिनियम तहत मामला दर्ज
बजरंग दल के जिला संयोजक ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी टीम को इनपुट मिला था कि गौ मांस की तस्करी हो रही है। हमारी सतर्कता के चलते बड़ी मात्रा में मांस पकड़ा गया है। अगर समय रहते कार्रवाई न होती, तो ये मांस भोपाल के बाहर पहुंचाया जा सकता था। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाए।” हबीबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि, “एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और बरामद मांस की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ गोवंश वध निषेध अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।”
भोपाल में इस तरह का मामला सामने आना न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत करने वाला है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई और बजरंग दल की सजगता के कारण ये मामला समय रहते पकड़ में आ गया। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। ये पता लगाया जा रहा है कि क्या इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है और क्या इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।
इन्हें भी पढ़ें- Jharkhand Crime News: देवर ने भाभी और पति ने की पत्नी की हत्या, अलग-अलग वारदातों से इलाके में फैली दहशत

Facebook



